फोटो AI से
कोई व्यक्ति अरेंज मैरिज तो कोई लव मैरिज करना पसंद करते हैं.
फोटो AI से
ये व्यक्ति की अपनी निजी चॉइस होती है.
फोटो AI से
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14, या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है.
फोटो AI से
इन लोगों के लिए परिवार की मर्ज़ी बहुत मायने रखती है.
फोटो AI से
अगर ये लोग प्रेम विवाह भी करते हैं, तो भी परिवार को इसके लिए राज़ी कर लेते हैं.
फोटो AI से
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इनकी कुंडली में प्रेम विवाह की संभावना ज़्यादा होती है,
फोटो AI से
विवाह भी ग्रहों के योग के आधार पर होता है.
फोटो AI से
मूलांक 5 के जातक अरेंज से ज्यादा लव मैरिज करने का प्रयास करते हैं.
फोटो AI से
यहां दी गई पूरी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. राजस्थान तक इसकी पुष्टि नहीं करता है.
फोटो AI से