Credit: AI
किसी भी व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म तारीख के आधार पर निर्धारित होता है.
Credit: AI
व्यक्ति के स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में उसकी मूलांक से जाना जा सकता है.
Credit: AI
अंकशास्त्र में मूलांक 5 का अपना एक अलग ही महत्व है. मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है.
Credit: AI
बुध के प्रभाव से मूलांक 5 के लोग बहुत बुद्धिमान और साहसी होते हैं.
Credit: AI
जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने के 5, 14 या 23 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 5 होता है.
Credit:AI
मूलांक 5 के लोगों का खुशमिजाज स्वभाव उन्हें खास बनाता है. वे हंसी-मजाक से लोगों का दिल आसानी से जीत लेते हैं.
Credit: AI
ये बातूनी भी खूब होते हैं और शायद ही कभी उदास नजर आते हैं.
Credit: AI
हालांकि इस मूलांक के लोगों की लव लाइफ में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं.
Credit: AI
मूलांक 5 के लोग जीवन में खूब पैसा कमाते हैं लेकिन पैसों से ज्यादा अपनी बुद्धिमत्ता से सम्मान पाते हैं.
Credit: AI
अंक ज्योतिष के अनुसार दूसरों के मन में क्या चल रहा है, मूलांक 5 के लोग आसानी से भांप लेते हैं.
Credit:AI
ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. राजस्थान तक इसकी पुष्टि नहीं करता है. इनपुट: नेहा मिश्रा (इंटर्न, राजस्थान तक)
Credit:AI