जब प्राचीन सभ्यताओं की बात होती है तो हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, कालीबंगा जैसी सभ्यता का जिक्र होता है.
Credit: AI
लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसी ही एक प्राचीन सभ्यता के सबूत राजस्थान में भी मौजूद है.
Credit: Udaipurtourism
यह सभ्यता राजस्थान की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक है.
Credit: Udaipurtourism
आहड़ सभ्यता, उदयपुर शहर के पूर्व में बहने वाली आयड़ या बेड़च नदी के तट पर स्थित है.
Credit: Udaipurtourism
आहड़ सभ्यता एक ताम्रपाषाणकालीन सभ्यता है. जिसकी निशानी आहड़ संग्रहालय में मौजूद है.
Credit: Udaipurtourism
यह सभ्यता 2600 ईसा पूर्व से 1900 ईसा पूर्व तक फली-फूली. यानी आहड़ का यह वैभवशाली इतिहास करीब 4 हजार वर्ष पुराना है.
Credit: Udaipurtourism
इस सभ्यता के लोग कृषि, पशुपालन, शिकार, और व्यापार करते थे.
Credit: Udaipurtourism
इस सभ्यता के लोग कृषि, पशुपालन, शिकार, और व्यापार करते थे.
Credit: Udaipurtourism
आहड़ सभ्यता के लोग तांबे और पत्थर के औजार और हथियार बनाते थे.
Credit: Udaipurtourism