राजस्थान के इस शहर में मौजूद है देश की प्राचीन सभ्यता की निशानी, देखना चाहेंगे आप?

जब प्राचीन सभ्यताओं की बात होती है तो हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, कालीबंगा जैसी सभ्यता का जिक्र होता है.

Credit: AI

लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसी ही एक प्राचीन सभ्यता के सबूत राजस्थान में भी मौजूद है.

Credit: Udaipurtourism

यह सभ्यता राजस्थान की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक है.

Credit: Udaipurtourism

आहड़ सभ्यता, उदयपुर शहर के पूर्व में बहने वाली आयड़ या बेड़च नदी के तट पर स्थित है.

Credit: Udaipurtourism

आहड़ सभ्यता एक ताम्रपाषाणकालीन सभ्यता है. जिसकी निशानी आहड़ संग्रहालय में मौजूद है.

Credit: Udaipurtourism

यह सभ्यता 2600 ईसा पूर्व से 1900 ईसा पूर्व तक फली-फूली. यानी आहड़ का यह वैभवशाली इतिहास करीब 4 हजार वर्ष पुराना है.

Credit: Udaipurtourism

इस सभ्यता के लोग कृषि, पशुपालन, शिकार, और व्यापार करते थे.

Credit: Udaipurtourism

इस सभ्यता के लोग कृषि, पशुपालन, शिकार, और व्यापार करते थे.

Credit: Udaipurtourism

आहड़ सभ्यता के लोग तांबे और पत्थर के औजार और हथियार बनाते थे.

Credit: Udaipurtourism