राजस्थान का अयोध्या के राम मंदिर से है खास कनेक्शन, नहीं जानते बहुत लोग
Arrow
अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा.
फोटो: चंपत राय एफबी
Arrow
इसके लिए आज पीएम ने नए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्धाटन किया.
फोटो: चंपत राय एफबी
Arrow
आइए आपको राम मंदिर का राजस्थान कनेक्शन बताते हैं.
फोटो: चंपत राय एफबी
Arrow
प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम लला के इस मंदिर का राजस्थान से खास कनेक्शन जुड़ गया है.
फोटो: चंपत राय एफबी
Arrow
दरअसल यहां वीरों की धरती राजस्थान और महाराणा प्रताप की विरासत की झलक देखने को मिलेगी.
फोटो: चंपत राय एफबी
Arrow
इसके लिए यहां मेवाड़ के बिजलियों के सेंडस्टोन को परिक्रमा मार्ग में इस्तेमाल किया जा रहा है.
फोटो: चंपत राय एफबी
Arrow
राम मंदिर के निर्माण में भीलवाड़ा जिले के ऊपरमाल (बिजोलिया) की धरा का पत्थर भी लगाया जा रहा है.
फोटो: चंपत राय एफबी
Arrow
ये पत्थर मंदिर के बाहर की परिक्रमा, पार्किंग, वॉक वे क्षेत्र में लगाया जा रहा है.
फोटो: चंपत राय एफबी
Arrow
मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम की अगले महीने ही मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
फोटो: चंपत राय एफबी
Arrow
Related Stories
बच्चे के स्कूल PTM में जा रहे हैं तो जरूर पूछ लें ये 6 बड़े सवाल
बड़े साफ दिल के होते हैं इस तारीख को जन्मे लड़के
रोजाना 30 मिनट वॉक से क्या लाभ मिलता है?
लगातार 21 दिनों तक बीयर पीने से क्या होगा?