इन खास बातों के चलते पर्यटकों की पहली पसंद है आमेर फोर्ट

राजस्थान के खूबसूरत किलों में से एक है जयपुर का आमेर फोर्ट.

Credit: Rajasthan Tourism

जयपुर शहर से 11 किलोमीटर दूर एक पर्वत पर स्थित है.

Credit: Rajasthan Tourism

ऐसा माना जाता हैं कि 1592 ई. में राजा मानसिंह इस फोर्ट का निर्माण करवाया था.

Credit: Rajasthan Tourism

यह फोर्ट बलुआ पत्थर और संगमरमर से बनाया गया हैं. यह हिंदू और मुस्लिम वास्तुकला के लिए जाना जाता हैं.

Credit: Rajasthan Tourism

इस किले में बहुत से दर्शनीय दरवाजे और छोटे-छोटे तालाब बने हुए हैं.

Credit: Rajasthan Tourism

मावोता झील आमेर किले के लिए पानी का मुख्य स्रोत हुआ करता था.

Credit: Rajasthan Tourism

इस किले में कई खूबसूरत जगहें हैं, जो इसे काफी सुंदर बनाती है.

Credit: Rajasthan Tourism

किले में मौजूद शीश महल को देखना बहुत ही यादगार रहेगा.

Credit: Rajasthan Tourism: AI

यह शीशे से घिरा एक ऐसा कमरा है, जिसमें प्रकाश की एक किरण से पूरा कमरा रौशन हो जाता है.

Credit: Rajasthan Tourism