राजस्थान के धरोहरों का एक अलग और खास इतिहास रहा है.
Credit: Amer Fort
इसे 1799 में बनवाया गया था और यह खूबसूरत महल जयपुर में स्थित है.
Credit: Jaipur tourism
यह भव्य इमारत हवा महल है और इस पर बारिक नक्काशी की गई है, जो इसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है.
Credit: Hawamahal/Web
इस 5 मंजिला इमारत को मुगल और राजपूत वास्तुकला के मिश्रण से सजाया गया हैं और उपयोग में लिया गया गुलाबी बलुआ पत्थर इसे खास बनाता है.
Credit: Hawamahal/Web
953 छोटी-छोटी खिड़कियों से बने इस महल में ठंडी हवाएं अंदर आती हैं और इसे हमेशा ठंडा रखती हैं.
Credit: Hawamahal/Web
एक खास और दिलचस्प तथ्य यह भी है कि हवा महल बिना किसी ठोस नींव के बनाया गया है.
Credit: Hawamahal/Web
इस महल में तीन छोटे मंदिर भी बने है , जो गोवर्धन कृष्ण मंदिर, हवा मंदिर और प्रकाश मंदिर हैं.
Credit: Hawamahal/Web
इस महल का नाम हवा महल इसमें बने हवा मंदिर के नाम पर रखा गया है.
Credit: Hawamahal/Web
साल 2019 में हवा महल को यूनिस्को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया है. (राजस्थान तक के लिए इंटर्न कर रहे मुकेश कुमार की स्टोरी).
Credit: Hawamahal/Web