डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर पहली पसंद, जानें शादी में कितना आता है खर्च?

Arrow

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर सबसे पसंदीदा हॉट स्पॉट्स में से एक है. 

तस्वीरः IRA Khan के इंस्टा से

Arrow

देशी ही नहीं, विदेशियों के लिए भी यह शहर शादी के लिए पहली पसंद है. 

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां शादी के लिए कितना खर्च आता है?

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

दरअसल, यहां कई ऐतिहासिक स्थलों को वेडिंग स्थलों में बदल दिया गया है. 

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म के इंस्टा से

Arrow

जहां बजट और लोकेशन के मुताबिक शादी समारोह हो सकते हैं.

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म के इंस्टा से

Arrow

इन लोकेशन में सबसे प्रमुख है जगमंदिर आइलैंड पैलेस. जो पिछोला झील से घिरा हुआ है.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

अनुमान के मुताबिक 100 मेहमानों वाले समारोह के लिए लगभग 15 लाख रुपए का खर्च होगा.

तस्वीरः राजस्थान तक

Arrow

इनके अलावा द लीला, उदय विलास, ताज लैक पैलेस भी खास जगह है.

तस्वीर: ताज होटल्स की वेबसाइट से

Arrow

शहर के भीतर ही नहीं, बल्कि आसपास भी कई खूबसूरत रिसोर्ट बेहतरीन डेस्टिनेशन है.

तस्वीरः लीला पैलेस के इंस्टा से

Arrow

परिचित सैलरी पूछे तो दें ये जवाब, देखें डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का विचार 

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें