मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी को लोग सुनना पसंद करते हैं.
Credit: jaya kishori/इंस्टा
भक्तिमय और प्रेरणादायी प्रवचन के चलते शानदार वक्ता के तौर पर वह लाखों दिलों में अपनी खास जगह बनी चुकी हैं.
Credit: jaya kishori/इंस्टा
ना सिर्फ उनके भक्त, बल्कि सोशल मीडिया पर फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं.
Credit: jaya kishori/इंस्टा
लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया किशोरी का असली नाम क्या है?
Credit: jaya kishori/इंस्टा
हम आपको बता रहे हैं इसका जवाब. साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर खास बात.
Credit: jaya kishori/इंस्टा
जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था.
Credit: jaya kishori/इंस्टा
उनका वास्तविक नाम जया शर्मा है. मूल तौर पर राजस्थान की रहने वाली जया किशोरी फिलहाल कोलकाता में रहती हैं.
Credit: jaya kishori/इंस्टा
उन्होंने महज 7 साल की उम्र में ही आध्यात्म की राह पकड़ ली थी. वह बचपन से ही भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हैं.
Credit: jaya kishori/इंस्टा
जया का बचपन से ही रुझान भक्ति और संगीत की ओर था. उनके परिवार ने भी उनके इस रुझान को प्रोत्साहित किया.
Credit: jaya kishori/इंस्टा
ना सिर्फ भक्ति और प्रवचन, बल्कि वह सामाजिक कार्यों में भी हमेशा सक्रिय रहती है.
Credit: jaya kishori/इंस्टा
उनकी शादी का जब सवाल आता है तो वह कहती है कि जब शादी होगी, तब उसकी जानकारी सबको दी जाएगी.
Credit: jaya kishori/इंस्टा