अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में सारा का जलवा, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी लगीं फीकी!

5 Mar 2024

Credit: सारा तेंदुलकर/इंस्टा

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा जलवा बिखरेती नजर आती है.

Credit: सारा तेंदुलकर/इंस्टा

सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Credit: सारा तेंदुलकर/इंस्टा

हाल ही में सारा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Credit: सारा तेंदुलकर/इंस्टा

इन तस्वीरों में सारा लाल रंग के लहंगे में दिख रही हैं.

Credit: सारा तेंदुलकर/इंस्टा

इन तस्वीरों में सारा काफी खूबसूरत दिख रही हैं.

Credit: सारा तेंदुलकर/इंस्टा

अनंत अंबानी और राधिका की प्री-वेडिंग के दौरान सारा इस लुक में नजर आईं.

Credit: सारा तेंदुलकर/इंस्टा

लाल लहंगे के साथ सारा ने मैचिंग बैकलेस ब्लाउज पहना था.

Credit: सारा तेंदुलकर/इंस्टा

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों को बांध रखा है और गले में एक नेकलेस भी पहना है.

Credit: सारा तेंदुलकर/इंस्टा

सारा के इस लुक के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फीकी लग रही थीं.

Credit: सारा तेंदुलकर/इंस्टा