24 June 2024
Credit: वायरल वीडियो से
'पधारो म्हारे देश' राजस्थान की संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है जहां अतिथियों का हमेशा सम्मान होता है.
Credit: Twitter/Rajasthan Tourism
लेकिन जयपुर में अतिथि देवो भव: की परंपरा का अपमान हुआ है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Credit: Twitter/Rajasthan Tourism
दरअसल, एक युवक ने अपमानजनक बातें करते हुए विदेशी महिला टूरिस्ट की बोली लगा दी.
Credit: वायरल वीडियो से
वीडियो में वह बोल रहा है कि 'दोस्तों, यह महिला 150 रुपये में मिल जाएगी, ये 200 में और साथ ही आप उसे 500 रुपये में पा सकते है'.
Credit: वायरल वीडियो से
हालांकि विदेशी महिला पर्यटकों को हिंदी समझ नहीं आती है और वो युवक के मोबाइल कैमरे में देखकर हाथ हिलाती रहती है.
Credit: वायरल वीडियो से
लेकिन जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग भड़क गए और उन्होंने युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
Credit: वायरल वीडियो से
जयपुर पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए बताया गया है कि राजस्थान टूरिज्म बिजनेस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को राउंडअप किया गया है.
Credit: वायरल वीडियो से
आपको बता दें कि यह वायरल वीडियो 11 अप्रैल 2024 का है और आरोपी युवक जयपुर के आमेर फोर्ट में टूरिस्ट गाइड बताया जा रहा है.
Credit: वायरल वीडियो से