PM मोदी के खिलाफ नामांकन से पहले श्याम रंगीला का बड़ा बयान, कही ये बात

Credit: Insta/shyam rangeela

मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला 13 मई यानी आज पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से नामांकन करेंगे.

Credit: Insta/shyam rangeela

जयपुर के रहने वाले श्याम रंगीला ने  हाल ही में एक इंटरव्यू में नामांकन से पहले बड़ा बयान दिया है.

Credit: Insta/shyam rangeela

उन्होंने बताया कि "मुझे डर है कि मैं नामांकन कर पाऊंगा या नहीं, क्योंकि इतनी रोक-टोक है. मैं किसी से मिल नहीं पा रहा."

Credit: Insta/shyam rangeela

श्याम रंगीला ने यह भी बताया कि उन्होंने साल 2014 में मोदी का समर्थन किया था पर इस बार उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

Credit: Insta/shyam rangeela

उन्होंने कहा कि हम कोई बड़े नेता या आदमी नहीं हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि आज हमारा नामांकन हो जाए.

Credit: Insta/shyam rangeela

"ऐसे में हम सादगी से नामांकन स्थल पर अपने प्रस्तावकों के साथ पहुंचेंगे और नामांकन करेंगे."

Credit: Insta/shyam rangeela

श्याम रंगीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने के लिए जाने जाते हैं.

Credit: Insta/shyam rangeela