शरीर को विटामिन, प्रोटीन समेत कई जरूरी तत्व जरूरी होते हैं.
Credit: AI
स्वस्थ शरीर के लिए गुड फैट्स जैसे तत्वों की भी जरूरत होती है.
Credit: AI
साथ ही शरीर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए फाइबर की भी आवश्कता पड़ती है.
Credit: AI
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फाइबर प्रीबायोटिक की तरह काम करता है.
Credit: AI
पेट में जो गुड बैक्टीरिया हैं, उन्हें पोषण देता है. इससे हमारा गट माइक्रोबायोम हेल्दी रहता है.
Credit: AI
इस माइक्रोबायोम के स्वस्थ रहने से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है.
Credit: AI
इससे हमारा मूड सुधरता है. हाजमा अच्छा होता है और शरीर पोषक तत्व भी बढ़िया तरह से सोख पाता है.
Credit: AI
फाइबर के सेवन से वजन भी कम होता है और शुगर लेवल नियंत्रित रहता है.
Credit: AI
ऐसे में अगर आप फाइबर रिच फूड की तलाश में है तो आप मिलेट्स, दालें, चने और राजमा खा सकते हैं.
Credit: AI
इसके साथ ही ब्रॉकोली, पालक और गाजर जैसी सब्ज़ियां और पपीता, जामुन, सेब, नाशपाती, और संतरे को खा सकते हैं.
Credit: AI
आप चाहें तो बादाम, चिया सीड्स, अलसी और अखरोट जैसे मेवे और बीज भी खा सकते हैं.
Credit: AI