28 May 2024
Credit : Diya Kumari /Insta
राजस्थान अपने इतिहास और राजघरानों के किस्से कहानियों से दुनिया भर में प्रसिद्ध है.
Credit : Diya Kumari /Insta
लेकिन आज हम बात कर रहें है जयपुर की राजकुमारी और वर्तमान उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी की.
Credit : Diya Kumari /Insta
इनका जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर के पूर्व महाराज सवाई भवानी सिंह के घर हुआ.
Credit : Diya Kumari /Insta
इन्होंने अपनी पढ़ाई नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल और M.G.D जयपुर से की और आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चली गई.
Credit : Diya Kumari /Insta
18 साल की उम्र में नरेंद्र सिंह राजावत को दिल दे बैठी और लम्बे रिश्ते के बाद सन् 1994 में कोर्ट में शादी कर ली.
Credit : Diya Kumari /Insta
इस शादी से कोई खुश नहीं था और पिता को राजपूत महासभा के अध्यक्ष का पद भी छोड़ना पड़ा.
Credit : Diya Kumari /Insta
पारिवारिक सहमति से अगस्त 1997 को दीया कुमारी की शादी धूमधाम से नरेंद्र सिंह राजावत से हुई.
Credit : Diya Kumari /Insta
इस प्रेम कहानी ने साल 2019 में अलग मोड़ लिया और दोनों ने तलाक ले लिया.
Credit : Diya Kumari /Insta
इनके एक बेटी गौरवी और दो बेटे पद्मनाभ सिंह, लक्ष्यराज सिंह हैं.
Credit : Diya Kumari /Insta
राजकुमारी दीया कुमारी 2013 में पहली बार विधायक बनी, फिर सांसद और अब राजस्थान की उपमुख्यमंत्री हैं.(राजस्थान तक के लिए इंटर्न कर रहे मुकेश कुमार की स्टोरी)
Credit : Diya Kumari /Insta