जून में घूमने के लिए राजस्थान की ये जगह हैं बेहद खास

11 June 2024

Credit: Rajasthan Tourism

गर्मी के मौसम में हमें ऐसी जगह की तलाश रहती है, जहां हमें थोड़ी  ठंडक और सुकून मिल सके.

Credit:Rajasthan Tourism

आज आपको राजस्थान की ऐसे जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप गर्मियों में भी सर्दियों का मजा ले सकते हैं.

Credit: Rajasthan Tourism

तो आइए जानते हैं, राजस्थान के इन खास जगहों के बारे में.

Credit: Rajasthan Tourism

उदयपुर को "झीलों की नगरी" कहा जाता है.यहां की सुंदर झीलें, महल और बाग-बगीचे गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं.

Credit: Rajasthan Tourism

फतेह सागर झील, सिटी पैलेस और सहेलियों की बाड़ी जैसी जगहें देखकर आपको ठंडक और सुकून मिलेगा.

Credit: Rajasthan Tourism

रणकपुर अपने सुंदर जैन मंदिरों के लिए जाना जाता है. यह जगह अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित है,

Credit: Rajasthan Tourism

यहां का मौसम गर्मियों में भी ठंडा रहता है. आप यहां के आसपास की हरियाली का भी आनंद ले सकते हैं.

Credit: Rajasthan Tourism

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है. आप यहां नक्की झील में बोटिंग का मजा ले सकते हैं.

Credit:Rajasthan Tourism

माउंट आबू में सनसेट पॉइंट से डूबते सूरज का नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है.

Credit: Rajasthan Tourism

राजस्थान का बांसवाड़ा शहर बेहद खूबसूरत और आकर्षक है. 100 द्वीपों का यह शहर  माही नदी के किनारे बसा हुआ है. इनपुट: नेहा मिश्रा (इंटर्न, राजस्थान तक)

Credit: Rajasthan Tourism