Credit: Insta/Riya Dabi
राजस्थान की IAS सिस्टर्स अक्सर चर्चा में रहती हैं. इस बार रिया डाबी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.
Credit: Insta/Riya Dabi
वजह है आईएएस रिया और उनके पति IPS मनीष ने पारंपरिक वेश-भूषा में शादी की तस्वीरें शेयर की थी.
Credit: Insta/Riya Dabi
आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन आईएएस रिया डाबी ने आईपीएस मनीष कुमार से अप्रैल 2023 में कोर्ट मैरिज की थीं.
Credit: Insta/Riya Dabi
रिया डाबी और मनीष की प्रेम कहानी मसूरी में शुरू हुई थी.
Credit: Insta/Riya Dabi
दोनों की पहली मुलाकात मसूरी LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी.
Credit:Insta/Riya Dabi
दोनों पहले दोस्त बने, फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई और प्यार रिश्ते में.
Credit: Insta/Riya Dabi
आईएएस रिया डाबी राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं. वहीं, रिया के पति आईपीएस मनीष कुमार महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी थे, उन्होंने बाद में अपना कैडर राजस्थान करा लिया था.
Credit: Insta/Riya Dabi
रिया डाबी ने कोर्ट मैरिज करने के कुछ महीने बाद जयपुर के एक शाही होटल में मनीष कुमार से दूसरी बार शादी विधिवत तरीके से की.
Credit: Insta/Riya Dabi
आईएएस रिया डाबी और उनके पति मनीष कुमार ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
Credit: Insta/Riya Dabi
जिसे लेकर रिया ने लिखा- (Forever and beyond) हमेशा और परे. इनपुट: नेहा मिश्रा (इंटर्न, राजस्थान तक)
Credit: Insta/Riya Dabi