CBSE का रिजल्ट आते ही फिर चर्चा में क्यों आ गईं IAS टीना डाबी?

16 MAY 2024

तस्वीर: टीना डाबी के सोशल मीडिया से.

CBSE का रिजल्ट आते ही राजस्थान में आईएएस टीना डाबी फिर चर्चा में आ गई हैं.

तस्वीर: टीना डाबी के सोशल मीडिया से.

दरअसल जैसलमेर की तनुजा खत्री ने 12th आर्ट्स में 97% अंक हासिल किए हैं.

तस्वीर: टीना डाबी के सोशल मीडिया से.

वहीं रसिका भाटिया सीबीएसई 10th में 94.80% अंक पाई हैं.

तस्वीर: टीना डाबी के सोशल मीडिया से.

दोनों आईएएस टीना डाबी की फैन हैं. दोनों का लक्ष्य आईएएस बनकर देश की सेवा करना है.

तस्वीर: टीना डाबी के सोशल मीडिया से.

ध्यान देने वाली बात है कि टीना डाबी  2015 यूपीएससी बैच की टॉपर हैं.

तस्वीर: टीना डाबी के सोशल मीडिया से.

IAS बनते ही टीना की शादी IAS अतहर आमिर से हुई थी और 2 साल बाद तलाक हो गया.

तस्वीर: टीना डाबी के सोशल मीडिया से.

इसके बाद इन्होंने 2013 बैच के IAS प्रदीप गवांडे से शादी कर ली और अब दोनों से एक बेटा निखिल है.

तस्वीर: टीना डाबी के सोशल मीडिया से.

तनुजा ने बताया कि वे टीना डाबी के काम करने का तरीका, व्यवहार और लाइफ  से प्रभावित हुईं.

तस्वीर: टीना डाबी के सोशल मीडिया से.

इसके बाद से टीना डाबी जैसे बनने के लिए उन्होंने परिश्रम करना शुरू किया जिसका रिजल्ट 97 फीसदी मिला है.

तस्वीर: टीना डाबी के सोशल मीडिया से.