4 Oct 2024
टेली मसाला के साथ हुए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस आशा नेगी ने इंटीमेट-किसिंग सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Photo Credit: आशा नेगी /Insta
एक्ट्रेस आशा नेगी ने कहा- मुझे कोई एतराज नहीं. OTT प्लेटफॅार्म पर नई वेब सीरीज 'हनीमून फोटोग्राफर' में आशा नेगी नजर आ रही हैं.
Photo Credit: आशा नेगी /Insta
आशा टीवी सीरियल से फिल्मों और अब वेब सीरीज की दुनिया में कदम रख चुकी हैं.
Photo Credit: आशा नेगी /Insta
टीवी पर कास्ट होने से पहले, आशा छोटे पर्दे पर काम करती थीं. कुछ सालों के ब्रेक के बाद, उन्होनें ओटीटी पर कमबैक किया है.
Photo Credit: आशा नेगी /Insta
आशा ने जब एक्टिंग करियर में कदम रखा था, तो उन्हें इंटीमेट-किसिंग सीन से परहेज था.
Photo Credit: आशा नेगी /Insta
समय बदलते ही उन्होनें अपनी पॅालिसी में भी बदलाव किए की अब वो इंटीमेट-किसिंग सीन को लेकर कम्फर्टेबल हैं.
Photo Credit: आशा नेगी /Insta
अगर 8-10 साल पहले की बात करें, तो मुझे एक किसिंग सीन करना था. तब मैं कम्फर्टेबल नहीं थी. पर आज समय के साथ चीजें बदल गई हैं.
Photo Credit: आशा नेगी /Insta
मैनें खुद को कभी लिमिटेड नहीं किया. जैसे-जैसे डिमांड्स आई मैंने की. पर कभी ऐसा मोमेंट नहीं आया कि मैंने किसी भी चीज के लिए न बोला हो.
Photo Credit: आशा नेगी /Insta
अभी आशा नेगी का टीवी पर वापस आने का कोई इरादा नहीं है.
Photo Credit: आशा नेगी /Insta
वहीं दूसरी तरफ आशा नेगी ने ऋत्विक धनजानी से अपने ब्रेक-अप को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है.
Photo Credit: आशा नेगी /Insta