अनुष्का ने विराट के साथ खेली 'Gully Cricket', करेंगी बड़े पर्दे पर धमाका

2 Oct 2024

Pic Credit: ANI

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली फिर से अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'Chakda Xpress' की वजह से सुर्खियों में हैं.

 Pic Credit:  ANI 

हाल-ही में अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ 'Gully Cricket' खेलते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Pic Credit: अनुष्का ,विराट /Insta

इस वीडियो पर Fans ने कई कमेंट दिए है, जैसे कि 'मर्द सिर्फ अपनी पसंदीदा औरत के रूल्स मानता है'.

Pic Credit: अनुष्का ,विराट /Insta

ये मूवी अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली फिल्म 'Chakda Xpress' भारतीय क्रिकेटर झुलन गोस्वामी की जिंदगी के बारे में है.

Pic Credit: अनुष्का  /Insta

ये मूवी सिर्फ OTT पर रिलीज होगी, पर अभी-तक इस मूवी की रिलीज डेट निर्धारित नहीं हुई है. 

Pic Credit: अनुष्का  /Insta

अगर बात करें अनुष्का-विराट की, उनको 'बेस्ट कपल इन दा वर्ल्ड' का भी खिताब मिला हुआ है.

Pic Credit: अनुष्का ,विराट /Insta

विराट-अनुष्का की शादी 2017 में हुई थी और उनके दो बच्चे भी है.

Pic Credit: अनुष्का ,विराट /Insta

विराट-अनुष्का को 'VIRUSHKA' नाम से भी जाना जाता है.

Pic Credit: अनुष्का ,विराट /Insta

अगर बात करें विराट कोहली की, तो वो जाने-माने क्रिकेटरों में एक हैं और वो 'one8 commune' नामक होटल चेन के मालिक भी है.

Pic Credit:  विराट /Insta

वहीं बात करें अनुष्का शर्मा की, वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपना प्रोडक्शन हाउस भी संभालती हैं.

Pic Credit: अनुष्का  /Insta