खूबसूरती में ताजमहल को टक्कर देता है उदयपुर का ये महल

Credit: Rajasthan Tourism

उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में विख्यात हैं.

Credit: Rajasthan Tourism

उदयपुर में एक से बढ़कर एक खूबसूरत महल-किले और झीले हैं.

Credit: Rajasthan Tourism

यहां के जग मंदिर पैलेस की खूबसूरती के आगे तो ताजमहल भी फीका पड़ जाता है.

Credit: Rajasthan Tourism

पिछोला झील के बीच जग मंदिर पैलेस बना है, इसे "लेक गार्डन पैलेस" के नाम से जाना जाता है.

Credit: Rajasthan Tourism

इस महल का निर्माण 1747 में महाराणा जगत द्वितीय ने किया था.

Credit: Rajasthan Tourism

तीन मंजिला ये महल पीले बलुआ पत्थर और संगमरमर से बना है जो इसे भव्य और लोकप्रिय बनाता है.

Credit: Rajasthan Tourism

जग मंदिर महल में अद्भुत नक्काशी भी है, यहां बनी हाथियों की एक पंक्ति महल के रक्षकों की तरह दिखाई देती है. 

Credit: Rajasthan Tourism

महाराणा जगत सिंह के सम्मान में इसका नाम "जगत मंदिर" रखा गया है. 

Credit: Rajasthan Tourism

यह पिछोला झील के दक्षिणी छोर पर दो प्राकृतिक द्वीपों में से एक में स्थित अपने तरह का शाही महल है, जो पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है.

Credit: Rajasthan Tourism

गर्मियों के सीजन में यहां हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचकर सुकून और शांति अनुभव करते हैं.   

Credit: Rajasthan Tourism