जब JRD टाटा ने रतन टाटा को सौंपी थी TATA की बागडोर, देखें एक्सक्लूसिव Photos

देश के 'रतन' टाटा नहीं रहे. उनका निधन 9 अक्टूबर की रात 86 साल की उम्र में हो गया.

तस्वीर: गोपाल शेट्‌टी

साल  1981 में  जेआरडी टाटा ने रतन टाटा को टाटा इंडस्ट्रीज की बागडोर सौंपी थी.  ये तस्वीरें उसी कार्यक्रम की हैं.

तस्वीर: गोपाल शेट्‌टी

इस दौरान वे जेआरडी टाटा से कुछ गुफ्तगू करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

तस्वीर: गोपाल शेट्‌टी

वहां मौजूद फोटोग्राफर गोपाल शेट्‌टी ने इन बेहद खास पलों को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

तस्वीर: गोपाल शेट्‌टी

ये एक ऐतिहासिक और रतन टाटा के लिए बेहद इमोशनल पल था.

तस्वीर: गोपाल शेट्‌टी

आगे की तस्वीरें रतन टाटा के मुंबई के वर्ली स्थित टाटा के शोरूम की हैं. 

तस्वीर: गोपाल शेट्‌टी

यहां सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली सीन लूंग विजिट पर आए थे.

तस्वीर: गोपाल शेट्‌टी

तब सिंगापुर के पूर्व पीएम ली सीन लूंग ने एक टिप्पणी की थी जो काफी चर्चा में रही.

तस्वीर: गोपाल शेट्‌टी

उन्होंने कहा था- भारत तब उदारीकरण कर रहा था जब सब इस भीड़ में थे. पर सिंगापुर तभी लिब्रलाइज्ड हो गया जब दौड़ में कोई नहीं था. 

तस्वीर: गोपाल शेट्‌टी