बिहार आयोजित एक रैली के दौरान AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला. ओवैसी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आए दहशतगर्दों ने इस कायराना घटना को अंजाम दिया और धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोली मारी. इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को चुनौती दी और पार्टी छोड़कर गए विधायकों पर भी निशाना साधा.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि रैली का आयोजन किशनगंज में किया गया था. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने रैली में उपस्थित लोगों से पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में एक मिनट का मौन भी रखने की अपील की. उन्होंने कहा,
"वह अफसोस जनक और इंसानियत के खिलाफ है. कोई हमारे भारत की जमीन पर आकर यहां रहने वाले लोगों की जान को नहीं ले सकता है."
अपने संबोधन में ओवैसी ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर पर भी हमला बोलते हुए कहा,
“मैं असीम मुनीर से कहना चाहता हूं कि 1947 में हमने फैसला कर लिया था कि हम भारत में ही रहेंगे. हमने जिन्ना का पैगाम ठुकरा दिया था. पाकिस्तान एक फेल राष्ट्र है और चाहे वह कितने भी मिसाइल टेस्ट कर ले, भारत उससे हमेशा मजबूत रहेगा”
सरकार कार्रवाई करे, हम साथ - ओवैसी
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पिछले कई दशकों से पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादी यहां रहने वाले निर्दोष लोगों की जान लेते आ रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी मौजूदा हुकूमत के साथ खड़ी है और उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन आतंकवादियों और जालिमों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.
भगोड़े विधायकों ने सीमांचल के लिए कुछ नहीं किया
इस दौरान, ओवैसी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2020 में उनकी पार्टी से चुनाव लड़ने के बाद जीतकर RJD में शामिल हो जाने वाले चारों विधायक बुझदिल थे. ओवैसी ने तेजस्वी को चुनौती देते हुए कहा कि अब RJD भिखारी बनकर AIMIM के पास आएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि ये चारों भगोड़े सीमांचल के लिए कुछ नहीं कर पाए.
ओवैसी ने यह भी कहा कि वर्तमान में अख्तरुल इमान ही उनकी पार्टी के इकलौते विधायक हैं, जो उनके साथ मजबूती से खड़े हैं. इस रैली के दौरान हाल ही में AIMIM में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम भी मंच पर मौजूद थे.
ये भी पढ़िए: PM मोदी का आतंकवाद पर बड़ा ऐलान, कहा - आतंकियों के मददगारों को नहीं छोड़ेंगे!
ADVERTISEMENT