Pawan Singh Wife: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने एक तरफ जहां चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ अब इशारों में ये भी साफ कर दिया है कि वो किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. पहले चुनावी माहौल बनाया, फिर विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की, अब ये भी संकेत दे दिए कि किस पार्टी की ओर से वो चुनावी रण में उतरना चाहती हैं.
ADVERTISEMENT
सीएम नीतीश की तारीफ करने लगीं ज्योति
रोहतास में हुए एक कार्यक्रम में ज्योति सिंह पहुंची थीं. इस दौरान ज्योति सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करती नजर आयीं. ज्योति सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने जो बिहार के लिए जो कर दिया है, वह शायद ही कोई अन्य मुख्यमंत्री कर सकता है. कि आज देर रात में भी वह घर से निकल रही है, लोगों से मिल रही हैं. सुरक्षित अपने घर पहुंच रही हैं, तो यह सीएम नीतीश कुमार की देन है. आज महिलाएं काफी सशक्त हुई है. समाज के हर क्षेत्र में, चाहे वह राजनीति का ही क्षेत्र क्यों ना हो महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं. देर रात भी महिलाएं घर से निकल रही है और अपने कामकाज निपटाकर वापस जा रही हैं.
विधानसभा चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह!
बता दें कि ज्योति सिंह इन दिनों काफी एक्टिव हैं. काराकाट और डेहरी इलाके में लगातार भ्रमण कर रही हैं. चुनाव लड़ने के सवाल पर भी वे "ना" नहीं कह रही है..मतलब साफ है कि ज्योति सिंह चुनाव लड़ना चाहती हैं.
देखें ये वीडियो...
पवन सिंह के नाम का इस्तेमाल!
ज्य़ोति सिंह ने ये संकेत दे दिए हैं कि वो इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. ज्योति सिंह अपने हर कार्यक्रम में बतौर पवन सिंह की पत्नी कहकर खुद को संबोधित करती हैं. इसके साथ है सोशल मीडिया पर जितने भी पोस्टर कार्यक्रम को लेकर किए हैं. उन सब में पवन सिंह का नाम जरुर शामिल है. इसके पीछे की एक वजह ये भी है कि ज्योति सिंह को पवन सिंह की पॉपुरैरिटी का पता है. पवन सिंह का नाम भुनाने में बिल्कुल पीछे नहीं हटतीं.
अब देखना होगा कि जिस तरीके से जनता ने लोकसभा में पवन सिंह पर प्यार बरसाया था. वो इस बार के विधानसभा में क्या ज्योति सिंह पर बरसाएगी. हालांकि फिलवक्त कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
ADVERTISEMENT