Ayushman Yojana Delhi: दिल्लीवासियों के लिए एक अच्छी खबर है..केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना अब राष्ट्रीय राजधानी में भी लागू होने जा रही है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में हुई पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई. इसके तहत दिल्ली के नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें आधा खर्च दिल्ली सरकार और आधा केंद्र सरकार उठाएगी.
ADVERTISEMENT
आयुष्मान योजना के तहत क्या सुविधाएं मिलेंगी?
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की कि इस योजना का लाभ लेने वाले नागरिकों को सरकारी और सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. योजना के अंतर्गत कुल 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवरेज मिलेगा, जिसमें
✔ 5 लाख रुपये का खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी.
✔ 5 लाख रुपये की राशि दिल्ली सरकार प्रदान करेगी.
कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ?
इस योजना के तहत विशेष रूप से 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा. अगर कोई पहले से किसी अन्य सरकारी योजना या निजी स्वास्थ्य बीमा से जुड़ा है, तो भी उसे अतिरिक्त 5 लाख रुपये का कवर मिलेगा. यानी मौजूदा बीमा योजनाओं के बावजूद आयुष्मान भारत योजना का फायदा उठाया जा सकता है.
आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
1️⃣ आधिकारिक वेबसाइट https://abdm.gov.in/ पर जाएं.
2️⃣ अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड को नजदीकी PMJAY कियोस्क पर वेरीफाई करवाएं.
3️⃣ परिवार प्रमाण पत्र जमा करें और सभी आवश्यक विवरण भरें.
4️⃣ सत्यापन के बाद आप AB-PMJAY आईडी जनरेट कर सकते हैं और ई-कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं.
परिवार के कितने सदस्य इस योजना का लाभ ले सकते हैं?
सरकार ने इस योजना को पूरी तरह से जरूरतमंदों के लिए खुला रखा है. यानी, किसी भी परिवार के सभी पात्र सदस्य इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. इसमें कोई संख्या सीमा नहीं रखी गई है, बशर्ते वे पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों.
ADVERTISEMENT