UPSC Topper Shakti Dubey Interview: UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पहला रैंक हासिल करने वाली शक्ति दुबे ने कहा, "ये मेरी काफी सालों की मेहनत है. मुझे थोड़ी देर के लिए विश्वास नहीं हो रहा था. पिछले साल साक्षात्कार के बाद मैं कट ऑफ से 12 अंक से चूक गई थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि रैंक 1 आएगी. परिणाम आने के बाद सबसे पहले मैंने पापा को फोन किया फिर अपनी मां को फोन किया. ये मेरा पांचवा प्रयास था." पिछले साल सिर्फ 12 नंबर से चूकीं, इस बार UPSC टॉपर बनीं शक्ति दुबे... जानिए उनकी खुद की जुबानी पूरी कहानी
ADVERTISEMENT
'मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं रैंक 1 ले आई हूं...' ये शब्द हैं UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे के, जो इस बार अपने पांचवें प्रयास में देश की सबसे कठिन परीक्षा में पहला स्थान लाकर लाखों युवाओं की प्रेरणा बन गई हैं. उत्तर प्रदेश के बलिया से ताल्लुक रखने वाली शक्ति दुबे का परिवार इस वक्त प्रयागराज के सोमेश्वर नगर में रहता है. उनके पिता प्रयागराज पुलिस में डीसीपी ट्रैफिक के पेशकार हैं. शक्ति, तीन बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर पर हैं.
'हार नहीं मानी, लेकिन टॉप करने की उम्मीद नहीं थी'
शक्ति ने ANI को दिए इंटरव्यू में बताया, "पिछले साल मैं इंटरव्यू के बाद कटऑफ से सिर्फ 12 अंक से चूक गई थी. उस वक्त थोड़ा हताशा हुई, लेकिन मैंने हार नहीं मानी. इस बार जब रिज़ल्ट आया, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मेरा नाम टॉप पर है. मैंने सबसे पहले अपने पापा को फोन किया, फिर मम्मी को.'
UPSC टॉपर बनने के बाद शक्ति क्या कहती हैं?
“ये सिर्फ मेरी नहीं, मेरे परिवार की भी जीत है. इतने सालों की मेहनत और संघर्ष के बाद यह सफलता मिली है. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने इस सफर में मेरा साथ दिया.”
शक्ति दुबे के बारे में
- शक्ति दुबे UPSC 2024 में AIR 1
- पांचवां प्रयास, 2018 से कर रही थीं तैयारी
- पिछले साल 12 नंबर से चूकीं, लेकिन हार नहीं मानी
- रिजल्ट आते ही सबसे पहले पिता को फोन किया
- बलिया मूल निवास, प्रयागराज में रह रही हैं
- ऑप्शनल सब्जेक्ट: PSIR (राजनीति विज्ञान)
- शैक्षणिक पृष्ठभूमि: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, BHU
- सोशल मीडिया पर नाम ट्रेंड कर रहा है...
क्या है शक्ति की पढ़ाई का बैकग्राउंड?
स्कूली पढ़ाई: SMC, घूरपुर, प्रयागराज
ग्रेजुएशन: B.Sc. (टॉपर) - इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
पोस्ट ग्रेजुएशन: M.Sc. (बायोकैमिस्ट्री) - BHU, वाराणसी
ऑप्शनल सब्जेक्ट: PSIR (राजनीति विज्ञान व अंतरराष्ट्रीय संबंध)
यूपीएससी से जुड़ी और खबरें यहां पढ़ें:
ADVERTISEMENT