Delhi Election को लेकर C Voter के ताजा सर्वे में चौंकाने वाले आंकड़े, कौन आगे?

Delhi Election C Voter

न्यूज तक

01 Jan 2025 (अपडेटेड: 01 Jan 2025, 09:00 AM)

follow google news

नए साल में अब दिल्ली का चुनावी दंगल होने जा रहा है... दिल्ली में सियासी समीकरण हरियाणा और महाराष्ट्र के बिल्कुल अलग हैं... दिल्ली चुनाव को लेकर सी वोटर ने एक ताजा सर्वे किया है, जिसके नतीजे चौंकाने वाले हैं... दरअसल, सी-वोटर ने ये सर्वे दिल्ली चुनाव को लेकर तो किया है लेकिन अंबेडकर विवाद को मुद्दा बनाकर लोगों से सवाल पूछे हैं... अमित शाह के अंडेबकर वाले बयान पर विवाद हुआ जिसे लेकर लोगों से सवाल पूछा गया कि इस विवाद से किस पार्टी या गठबंधन को फायदा होगा.... सर्वे के मुताबिक, इस विवाद से  INDIA ब्लॉक को NDA के मुकाबले ज्यादा फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है... सी वोटर के सर्वे में 30.4 फीसदी लोगों का मानना है कि इस विवाद से NDA को फायदा होगा... वहीं 31.3 फीसदी लोगों ने माना कि INDIA गठबंधन को फायदा मिल सकता है... जबकि 14.3 फीसदी लोगों का मानना है कि इस विवाद की वजह से एनडीए और इंडिया दोनों को ही फायदा हो सकता है... पार्टीवाइज इस सर्वे के नतीजे देखें जाएं तो आम आदमी पार्टी सबसे ज्यादा फायदे में नजर आ रही है... GFX IN... सर्वे के मुताबिक, 26.5 फीसदी लोगों ने कहा कि आम आदमी पार्टी को इस विवाद का फायदा मिलेगा... इसके अलावा बीजेपी को भी 22 फीसदी फायदा मिल सकता हैं... वहीं,  सी वोटर सर्वे में कांग्रेस को 15.9 फीसदी फायदा का अनुमान लगाया गया है, जबकि  25.1 फीसदी ने कहा कि अंबेडकर विवाद का चुनाव में खास असर नहीं होगा... 10.6 फीसदी लोगों ने इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया है... दिल्ली में 20 से 21 दिसंबर के बीच सी वोटर ने ये सर्वे किया था, जिसमें 1228 लोगों ने हिस्सा लिया... 

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp