BJP Haryana: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और गायक रॉकी मित्तल उर्फ जयभगवान पर दर्ज रेप केस में शिकायतकर्ता महिला ने वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताया है. महिला ने कहा कि उस पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
दिल्ली की एक महिला ने 2023 में हिमाचल के कसौली थाने में शिकायत दी थी कि उसे जबरन शराब पिलाकर गैंगरेप किया गया. इस शिकायत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और गायक रॉकी मित्तल पर रेप का आरोप है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ IPC की धारा 376D और 506 के तहत मामला दर्ज किया था.
गवाह का बयान और सवाल
महिला की शिकायत में उसकी दोस्त पूनम का जिक्र गवाह के रूप में किया गया था. लेकिन 15 जनवरी, 2025 को पूनम ने पंचकुला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों को झूठा बताया. पूनम का कहना था कि वह दिल्ली की दोस्त के साथ कसौली जरूर गई थी, लेकिन रेप जैसी कोई घटना नहीं हुई. इसके बाद मामले में शिकायतकर्ता महिला की विश्वसनीयता पर सवाल उठे.
पीड़िता का बयान
अब शिकायतकर्ता महिला ने खुद सामने आकर वीडियो जारी किया. उसने कहा, "3 जुलाई 2023 की रात को कसौली में मेरे साथ गलत किया गया. वे मुझ पर हावी थे और अपनी उम्र का भी ख्याल नहीं किया. डेढ़ साल से मुझे धमकियां मिल रही हैं. मेरी गवाह पूनम को धमकाकर झूठा बयान दिलवाया गया."
महिला ने देशवासियों, महिला आयोग और पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी पहचान और पता गोपनीय रखा जाए क्योंकि उसकी जान को खतरा है.
राजनीतिक विवाद और नेताओं की प्रतिक्रिया
शिकायतकर्ता महिला के बयान के बाद मोहन लाल बडोली की मुश्किलें बढ़ गई हैं. भाजपा नेता अनिल विज ने इसे गंभीर मामला बताते हुए बडोली को इस्तीफा देने की सलाह दी है. हालांकि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
आरोपों पर प्रतिक्रिया
मोहन लाल बडोली ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित साजिश बताया है. उधर, रॉकी मित्तल ने कहा कि वे कसौली गए जरूर थे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. उन्होंने इसे भाजपा नेताओं की आपसी खींचतान करार दिया और इसे बडोली को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनने से रोकने की साजिश बताया.
आगे की कार्रवाई पर नजर
महिला ने जल्द ही सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की बात कही है. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि हिमाचल पुलिस और महिला आयोग इस मामले में क्या कदम उठाते हैं.
पूरा वीडियो
ADVERTISEMENT