Gurugram: गुरुग्राम के बसई एन्क्लेव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. इस दौरान प्रेमी ने पति पर पिस्तौल तान दी और उसे मेरठ जैसे हत्याकांड की धमकी दी. पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी.
ADVERTISEMENT
क्या हुआ उस दिन?
हरियाणा के झज्जर जिले के खरमन गांव का रहने वाला मौसम एक कैब ड्राइवर है. उसने दो साल पहले पंजाब के मोगा की एक महिला से प्रेम विवाह किया था. मौसम ने बताया कि परिवार की असहमति के चलते दोनों गुरुग्राम में रह रहे थे. सोमवार सुबह करीब 6 बजे वह रात की ड्यूटी से घर लौटा. उसने देखा कि पत्नी कमरे में नहीं थी. छत पर जाकर उसने पत्नी को अपने गांव के नवीन के साथ देखा.
प्रेमी ने दिखाई गुंडागर्दी
मौसम ने शिकायत में कहा, "मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की. तभी नवीन ने पिस्तौल निकाली और मेरे सिर पर तान दी. उसने पिस्तौल के बट से मेरे सिर पर हमला भी किया." मौसम के मुताबिक, नवीन ने उसे मेरठ हत्याकांड जैसी घटना दोहराने की धमकी दी. बता दें, मेरठ में हाल ही में एक महिला और उसके प्रेमी ने पति की हत्या कर शव को सीमेंट के ड्रम में छिपा दिया था.
पड़ोसियों ने बचाई जान
शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे. इसके बाद नवीन और महिला वहां से भाग निकले. मौसम ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने बताया कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा."
मेरठ हत्याकांड की याद
मेरठ की घटना ने हाल ही में सुर्खियां बटोरी थीं. वहां एक महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर पति को मार डाला था. शव को टुकड़ों में काटकर सीमेंट से भरे ड्रम में डाल दिया गया था. इस धमकी ने मौसम को डरा दिया है. पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से ले रही है.
आगे की जांच जारी
गुरुग्राम पुलिस ने इस घटना को लेकर सख्ती दिखाई है. आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसे लेकर हैरान हैं कि आखिर रिश्तों में ऐसा मोड़ कैसे आया. पुलिस जल्द ही इस केस में बड़ा खुलासा कर सकती है.
ADVERTISEMENT