Khajuraho Dance Festival: विश्व पर्यटन के लिए मशहूर खजुराहो (Khajuraho) में खजुराहो डांस फेस्टिवल की शानदार शुरुआत हुई. डांस फेस्टिवल के पहले ही दिन 1484 कथक कलाकारों ने एक साथ नृत्य प्रस्तुत किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड (world Record) बना दिया. 7 दिवसीय इस नृत्य समारोह की शुरुआत सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने की. उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर कलाकारों को शुभकामनाएं दीं.
ADVERTISEMENT
खजुराहो डांस फेस्टिवल की 50वीं वर्षगांठ है, जो खास बन गई. विश्व धरोहर स्थल खजुराहों में राग बसंत की लय पर 1484 कथक नृत्य साधकों के थिरकते कदमों ने इतिहास रच दिया. डांस फेस्टिवल की गोल्डन जुबली पर नृत्यांगनाओं ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र
वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों की टीम ने सीएम मोहन यादव को इस खास वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्रीय नृत्यों के लिए यह रिकॉर्ड एक प्रतीक बनकर आया है, जो हमारे लिए गौरव की बात है.
मशहूर हस्तियां देंगी प्रस्तुति
खुजराहो नृत्य महोत्सव 20 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम, कथकली, ओडिसी और कथक जैसे शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे. नृत्य जगत की कई मशहूर हस्तियां डांस फेस्टिवल में प्रस्तुति देंगी.
खजुराहो डांस फेस्टिवल
खजुराहो में डांस फेस्टिवल हर साल मनाया जाता है. महोत्सव का आयोजन पहली बार 1975 में किया गया था. इस साल 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का खास आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में देश और दुनिया के ख्याति प्राप्त कलाकार आते हैं और नृत्य प्रस्तुतियां देते हैं. डांस फेस्टिवल के दौरान कलाकारों का सम्मान भी किया जाता है.
खजुराहो के लिए बड़ा ऐलान
डांस फेस्टिवल के मौके पर सीएम मोहन यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि देश में इस तरह का पहला गुरुकुल खजुराहो में स्थापित किया जाएगा, जहां आदिवासी और लोक कला के शिल्प नृत्य ,गायन ,खेल, चित्रकला और मौखिक साहित्य में प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही खजुराहो में एलोपैथिक हॉस्पिटल ,आयुर्वेद कॉलेज और हॉस्पिटल बनाने का भी ऐलान किया गया.
ये भी पढ़ें: काशी की ज्ञानवापी के बाद खुलेगी धार की भोजशाला? सर्वे की उठी मांग, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
ADVERTISEMENT