MP: बीजा मंडल में पूजा को लेकर हुए विवाद के बाद विदिशा कलेक्टर पर कार्रवाई? CM को करना पड़ा हस्तक्षेप

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने बीते शनिवार आधी रात को प्रदेश के 47 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. लेकिन, इस लिस्ट में शामिल एक नाम चर्चा का विषय बन गया है.

NewsTak

एमपी तक

• 01:46 PM • 13 Aug 2024

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश में बीते शनिवार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला था. मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने बीते शनिवार आधी रात को प्रदेश के 47 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. लेकिन, इस लिस्ट में शामिल एक नाम चर्चा का विषय बन गया है. जो है विदिशा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का तो क्यों विदिशा कलेक्टर के तबादले की हो रही है. आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में...

Read more!

क्या है विवाद जिसकी हो रही चर्चा?

दरअसल पिछले दिनों विदिशा के कई हिंदू संगठनों ने मांग की थी कि उन्हें यहां के बीजा मंडल में पूजा करने की अनुमति दी जाए. हिंदू संगठन अपनी इस मांग को लेकर विदिशा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के पास पहुंचे थे, लेकिन तब तत्कालीन विदिशा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने एएसआई के एक नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए विदिशा के बीजा मंडल मंदिर को मस्जिद बताया था. कलेक्टर के इस बयान के बाद काफी बवाल मचा था.

हिंदू संगठनों ने जिला अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य से बीजा मंडल को 9 अगस्त को नागपंचमी पर खोलने की मांग की थी. उनकी मांग थी कि वह वहां पूजा करेंगे. कलेक्टर वैद्य ने उस समय बताया था कि एएसआई इस ढांचे की संरक्षण है, इसलिए उन्होंने यह मामला एएसआई को भेजा था. 

विरोध के बाद अचानक हो गया कलेक्टर का तबादला

एएसआई ने 2 अगस्त को एक जवाब में कहा था कि बीजा मंडल मंदिर नहीं बल्कि मस्जिद है. इसके बाद मंदिर का ताला नहीं खुलने पर हिंदू संगठनों ने जमकर नारेबाजी की थी. और विरोध जताया था. वहीं संगठन के सदस्यों ने कलेक्टर और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. और विदिशा कलेक्टर को हटाने की मांग मुख्यमंत्री मोहन यादव से की थी. इसके बाद शनिवार देर रात विदिशा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य का अचानक तबादला हो जाता है. अब कहीं ना कहीं इस मामले को भी तबादले से जोड़कर देखा जा रहा है. 

बुद्धेश कुमार के तबादले के बाद अब आईएएस रोशन कुमार सिंह को विदिशा का नया कलेक्टर बनाया गया है. बता दें कि रोशन कुमार इसके पहले जनसंपर्क मंत्रालय में डायरेक्टर के रूप में पदस्थ थे. उन्हें सीएम मोहन यादव का काफी करीबी बताया जाता है. अब विदिशा की जिम्मेदारी सीएम मोहन यादव ने रोशन कुमार सिंह को दे दी है. 

तबादले के बाद बीजेपी नेता का तंज

बुद्धेश कुमार सिंह के तबादले के बाद अब एक बीजेपी नेता ने भी उन पर तंज कसा है. बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा शिवपुरी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि उम्मीद करता हूं. कि विदिशा के कलेक्टर साहब को अब किसी मंदिर में मस्जिद नजर नहीं आएगी. फिलहाल तो बीजा मंडल को लेकर हुए इस विवाद और कलेक्टर के तबादले को जोड़कर देखा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी नेता को भेजा गया जेल! सत्ता और संगठन की तकरार से गरमा गई प्रदेश की सियासत

    follow google newsfollow whatsapp