छिंदवाड़ा: किन्नर के वेश में घर में घुसे 4 बदमाशों ने कराई पूजा, फिर साफ कर दी 12 लाख की ज्वैलरी

Chhindwara News:  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में लूट का अनोखा मामला सामने आया है. यहां चांदनगर में रहने वाले मनोज चौरसिया के यहां 4 किन्नरों ने तांत्रिक पूजा के बहाने 12 लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिये. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है. […]

Chhindwara: 4 miscreants entered the house in the guise of eunuchs, got the worship done, then cleaned the jewelery worth 12 lakhs

Chhindwara: 4 miscreants entered the house in the guise of eunuchs, got the worship done, then cleaned the jewelery worth 12 lakhs

पवन शर्मा

27 Jul 2023 (अपडेटेड: 27 Jul 2023, 05:54 AM)

follow google news

Chhindwara News:  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में लूट का अनोखा मामला सामने आया है. यहां चांदनगर में रहने वाले मनोज चौरसिया के यहां 4 किन्नरों ने तांत्रिक पूजा के बहाने 12 लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिये. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!

डॉ मनोज ने बताया कि 24 जुलाई को दिन में सुबह लगभग 11 बजे 4 किन्नर उनके घर तांत्रिक पूजा कराने के लिए आए थे. अपर्णा चौरसिया ने बताया कि 1 किन्नर उनके घर में करीब 5 साल से आता है, और हम लोग उसे किन्नर समझकर कुछ पैसे दे देते थे. वह अपने आप को मोहननगर छिंदवाड़ा में रहने वाला बताता था. वहीं अन्य 3 किन्नरों के अपने साथ लेकर आया था.  

किन्नरों ने साथ उज्जैन से आया था उनका गुरू
डॉक्टर मनोज ने बताया कि 4 दिन पहले वो अकेला आया था, तब मेरी पत्नी से उसने पूछा कि आप परेशान दिख रहे हो तो मेरी पत्नी ने बताया कि मेरे पति का स्वास्थ्य खराब रहता है. जिससे मेरी पत्नी उनकी बातों में आ गई और उसने कहा कि आपके घर में पूजा करना पड़ेगा. उसके लिए मेरे गुरु को लाना पड़ेगा जो उज्जैन रहते हैं. इस प्रकार वह 24 जुलाई को सुबह 11:00 बजे चार किन्नर आए, जिसमें एक वह भी था. उसके साथ तीन अन्य किन्नरों में एक अपने आप को गुरु बता रहा था.

किन्नरों ने बताया पीली पूजा करनी पड़ेगी
उन्होंने पूजा के लिए चावल पानी और अगरबत्ती लाओ कहा तो मैंने सामान लाकर दिया, फिर उन्होंने टीका लगाकर चरणाम्रत का पानी मुझे और मेरी पत्नी को पीने के लिए दिया. जिसे हम दोनों ने पी लिया. उसके बाद उन्होंने कहा आपके यहां पीली पूजा जेवरओं की पूजा करना पड़ेगा. तो पानी पीने से हम लोग उनके वशीभूत हो गए और वह जैसा कहते गए. हम वैसा करने लगे और उन्होंने सारे जेवर बुलवाकर चावल के साथ रखकर लाल पोटली बनवाए फिर पूजा किए पूजा करके वही रख दिए और कहने लगे हम आधे घंटे में दूसरे जजमान के यहां से आते हैं बाकी पूजा फिर करेंगे, आधे घंटे बाद आए तो फिर पूजा किए और घर के अंदर आसपास घूम आए और उन्होंने कहा कि पीछे देखो हमारी तरफ मत देखना.

पूजा के बहाने 12 लाख के जेवर पार
मनोज चौरसिया ने बताया कि थोड़ी देर बाद किन्नर दोबारा पूजा करने के लिए उनके घर आए और पूजा कराने के बाद 2 पोटली वहां पर रख दी. बाद में एक पोटली को 9 दिन तक खोलकर न कहने की बात कह कर चले गए. जब उनके परिवार को शक हुआ तो उन्होंने पोटली खोलकर देखी तो उसमें सिर्फ चावल रखे थे. मनोज ने बताया कि उस पोटली से करीब 12 लाख के जेवर गायब हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: छतरपुर: पति ही निकला हत्यारा, स्कूल से बेटी को लेकर लौट रही पत्नी की गोली मारकर कराई हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

    follow google newsfollow whatsapp