Jitu Patwari: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार को भोपाल पहुंचे. भोपाल की भदभदा बस्ती पहुंचकर वे उन लोगों के बीच गए, जिनके अवैध निर्माणों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की थी. जीतू पटवारी ने इस मामले में सीएम मोहन यादव को घेरा और कहा कि गरीबों और निराश्रितों के आवासों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
भोपाल की भदभदा झुग्गी बस्ती पर तीन दिन में करीब 268 घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हो चुकी है. अभी भी 118 घर शेष हैं, जिनके खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है. जीतू पटवारी के पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनसे मदद मांगी. इस पर जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी की सरकार उद्योगपतियों, धन्नासेठों, सूट-बूट की सरकार है.
सरकार गरीबों पर कार्रवाई करने से पहले एक बार भी नहीं सोच रही है. घर टूटने से लोग रो रहे हैं. अब ऐसे में इनको बेघर कर दिया है और खुले आसमान के नीचे इनको ला दिया है. अब ये लोग कहां जाएंगे, कहां रहेंगे, कार्रवाई से पहले इनके विस्थापन की व्यवस्था करना भी सरकार की ही जिम्मेदारी है.
बेघरों को दिए जाएं प्रधानमंत्री आवास- जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि जो लोग अतिक्रमण रोधी कार्रवाई के दौरान बेघर हो गए हैं, मप्र सरकार को उनके लिए निवास की व्यवस्था करनी चाहिए. इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिलाए जाने चाहिए. जीतू पटवारी ने भरोसा दिया कि वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखेंगे. जीतू पटवारी ने यह भी आरोप लगाए कि ऐसा तो सिर्फ फिल्मों में होता है कि एक होटल जो एनजीटी के नियमों के अनुसार उसकी परिधि में आता है लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं होती है और अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों और बेघरों के घरों पर बुलडोजर चला दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव ने ताबड़तोड़ कर दिए अधिकारियों के तबादले, जानें किस अधिकारी को कहां भेजा
ADVERTISEMENT