Ladli Behna Yojna: सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को दिया बड़ा गिफ्ट, बता दिया कब से देंगे 3000 रुपये?

Madhya Pradesh में सीएम मोहन यादव ने इस बार लाडली बहना योजना की 21वीं किस्त देवास जिले में समारोह करके ट्रांसफर की. साथ ही बता दिया कि लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को 3000 रुपये की राशि कब से मिलेगी.

लाडली बहना योजना की राशि बढ़ने वाली है.

लाडली बहना योजना की राशि बढ़ने वाली है.

सुमित पांडेय

• 12:35 PM • 11 Feb 2025

follow google news

MP Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की सवा करोड़ से ज्यादा लाडली बहनों के लिए एक अच्छी खबर है. मोहन सरकार ने लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने का फैसला लिया है. खुद सीएम मोहन यादव ने इसका ऐलान कर दिया है. सोमवार को सीएम मोहन यादव ने देवास में आयोजित एक कार्यक्रम में 1.27 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए.

Read more!

सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनों के खातों में रुपये ट्रांसफर करने के बाद कहा कि लाडली बहना योजना के तहत मासिक सहायता को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये किया जाएगा. अभी बहनों को 1250 रुपये हर महीनें मिल रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि बढ़ी राशि महिलाओं को कब से मिलेगी.  

सीएम ने कहा कि "मैं बहनों से कहना चाहता हूं कि हम अभी 1250 रुपये हस्तांतरित कर रहे हैं. चिंता न करें, हम इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये करेंगे."

लाडली बहना योजना बीजेपी के लिए गेम चेंजर साबित हुई

मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है. तत्कालीन शिवराज सिंह सरकार के कार्यकाल में इसकी शुरुआत की गई थी. पहले इस राशि को 1000 रुपए रखा गया था. लेकिन बाद में 250 रुपए और बढ़ाए गए थे. इस योजना ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ा फायदा पहुंचाया. प्रदेश में बीजेपी की फिर से सरकार बनी. इसके बाद सरकार ने इस योजना को आगे बढ़ाया. इस योजना को देखते हुए दूसरे कई राज्यों में सरकारों ने इसे लागू किया. 

खबर से जुड़ा वीडियो देखें

ये भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान ने अपने दोनों बेटों का पहला न्योता महाकाल को दिया, जानिए कब है कार्तिकेय-कुणाल की शादी

    follow google newsfollow whatsapp