BJP के इस आदिवासी नेता की जीत ने चौंकाया, बोले- अब PM की कुर्सी पर नजर

MP election result 2023: भाजपा प्रत्याशी विजय शाह लगातार आठवीं बार विधायक बने हैं. जीत के बाद उनके बयान ने चौंका दिया है. विजय शाह ने कहा कि अब उनकी नजर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर है.

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, harsud

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, harsud

एमपी तक

03 Dec 2023 (अपडेटेड: 03 Dec 2023, 10:17 AM)

follow google news

Madhya Pradesh Election Result 2023: खंडवा (Khandwa) जिले की हरसूद विधानसभा (harsud Vidhansabha) सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने इतिहास रच दिया है. भाजपा प्रत्याशी विजय शाह (Vijay Shah) लगातार आठवीं बार विधायक बने हैं. एक ही पार्टी और सीट से लगातार जीतने वाले वे पहले आदिवासी नेता बन गए हैं, ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. जीत के बाद उनके बयान ने चौंका दिया है. विजय शाह ने कहा कि अब उनकी नजर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर है.

Read more!

60 हजार मतों की बढ़त बना चुके हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी सुखलाल साल्वे से था.

हरसूद विजय शाह का गढ़ कहा जाता है. यहां से लगातार आठवीं बार विधायक बनने का रेकॉर्ड बनाने वाले आदिवासी नेता विजय शाह के बयान ने चौंका दिया है.  उन्होंने कहा कि उनकी नजर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर है. वहीं जीत का मंत्र बताते हुए विजय शाह ने कहा कि मंत्री बनने के बाद भी उनके पैर जमीन पर हैं. वे अपने मतदाताओं से सतत संपर्क में रहते हैं. पारिवारिक रिश्ते रखते हैं. वहीं बीजेपी के सीएम उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का चयन पार्टी हाईकमान करेगी.

2018 के नतीजे

2018 में कांग्रेस ने 114 सीटें हासिल की थी और बीजेपी ने 109 सीटें हासिल की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. हालांकि 2020 में सिंधिया अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद भाजपा ने सरकार बनाई थी और सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने थे.

ये भी पढ़ें: BJP की सुनामी के बीच कांग्रेस के इस नेता की तूफानी जीत, लीड देखकर चौंक जाएंगे आप

    follow google newsfollow whatsapp