MP IAS Transfer list: मध्य प्रदेश में सोमवार को देर रात 12 जिलों के कलेक्टर समेत 42 IAS अफसरों के तबादले कर दिए गए. मुख्यमंत्री के सचिव भरत यादव, अविनाश लवानिया और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके साथ ही बुरहानपुर की चर्चित कलेक्टर भाव्या मित्तल का ट्रांसफर भी कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 42 अफसरों के तबादले किए हैं. इसका आदेश जारी हो गया है. इनमें जिला कलेक्टर और विभागों के आयुक्त भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
माना जा रहा है कि आईएएस अफसरों की लिस्ट पहले से तैयार थी, बस सीएम मोहन यादव के इशारे का इंतजार था. सीएम बनने के बाद पहली बार है कि जब मोहन सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों का तबादला किया है. बता दें कि आज ही सीएम मोहन यादव जापान दौरे के लिए रवाना हुए हैं और इधर सामान्य प्रशासन विभाग ने आईएएस अफसरों की तबादला लिस्ट जारी कर दी है.
सीएम मोहन यादव के दो सचिवों का तबादला
मध्य प्रदेश नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त और सीएम मोहन यादव के सचिव आईएएस भरत यादव को सड़क विकास निगम का एमडी बनाया गया है. जबकि, उनकी जगह सीनियर आईएएस सिबी चक्रवर्ती को पदस्थ किया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री के सचिव अविनाश लवानिया को वहां से हटाकर मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर के एमडी बनाया गया है. बता दें कि अविनाश लवानिया पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद हैं.
बाबू को बना दिया चपरासी
बुरहानपुर की कलेक्टर आईएएस भाव्या मित्तल का तबादला कर दिया गया है. भाव्या मित्तल के एक फैसले की वजह से उनकी जमकर चर्चा हो रही थी. असल में, भाव्या मित्तल ने एक क्लर्क को रिश्वत के मामले में दोषी पाए जाने पर उसे बाबू से चपरासी बना दिया है. सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन करने पर सहायक ग्रेड-3 के बाबू पर कार्रवाई की गई है.
इसके साथ ही हाईकोर्ट जबलपुर ने एक मामले में बुरहानपुर कलेक्टर को फटकार लगाई थी. जिससे आईएएस अफसर भाव्या लगातार चर्चा में बनी हुई थीं. अब उन्हें बुरहानपुर से हटाकर खरगोन कलेक्टर बनाया गया है. वहीं शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर कलेक्टर का भी तबादला कर दिया गया है. वहीं, गुना कलेक्टर किशोर कन्याल को ज्योतिरादित्य सिंधिया के जिले गुना का कलेक्टर बनाया गया है.
ADVERTISEMENT