ग्वालियर के डीबी मॉल के सिनेमा हॉल में क्यों चल गए लात-घूंसे, पुलिस पहुंची तो मामले का हुआ खुलासा

थिएटर के अंदर दर्शक पर्दे पर चल रही फिल्म देखने में खोए हुए थे, तभी थियेटर हॉल में बवाल मच गया. इसके बाद दर्शकों ने पर्दे की फिल्म छोड़कर थिएटर के हॉल में चल रहे बवाल को देखना शुरू कर दिया.

Gwalior News, DB Mall, Gwalior Crime News, MP News, Gwalior Police

Gwalior News, DB Mall, Gwalior Crime News, MP News, Gwalior Police

हेमंत शर्मा

24 Feb 2024 (अपडेटेड: 24 Feb 2024, 08:39 AM)

follow google news

Gwalior news: थिएटर के अंदर दर्शक पर्दे पर चल रही फिल्म देखने में खोए हुए थे, तभी थियेटर हॉल में बवाल मच गया. इसके बाद दर्शकों ने पर्दे की फिल्म छोड़कर थिएटर के हॉल में चल रहे बवाल को देखना शुरू कर दिया. यह पूरा घटनाक्रम ग्वालियर के डीबी मॉल में स्थित आईनॉक्स सिनेमा हॉल के अंदर हुआ, जब एक महिला के साथ सिनेमा हॉल के अंदर मौजूद कुछ युवाओ ने छेड़खानी कर दी.

Read more!

जिसके बाद चलती पिक्चर के बीच सिनेमा हॉल में हंगामा हो गया. दरअसल शुक्रवार की रात को एक महिला अपने परिवार के साथ डीबी मॉल स्थित आईनॉक्स सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के लिए पहुंची थी. फिल्म चल रही थी और सभी दर्शक पर्दे पर नज़रें गढ़ाए फिल्म का आनंद ले रहे थे, तभी अचानक महिला के साथ कुछ युवकों ने छेड़खानी कर दी. पहले तो महिला ने छेड़खानी को बर्दाश्त किया, लेकिन जब युवक छेड़खानी से बाज नहीं आए तो महिला का गुस्सा फूट पड़ा.

महिला ने युवकों को भला बुरा कहना शुरू कर दिया. महिला का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने फिर युवकों को गालियां देना भी शुरू कर दी. महिला के साथ आए परिवार जनों ने भी अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया. सिनेमा हॉल में बवाल शुरू हो गया. पिक्चर देख रहे कुछ लोग इस बवाल को रोकने के लिए कोशिश करने लगे, तो बाकी लोग पर्दे पर चल रही फिल्म को छोड़कर हॉल में हो रहे बवाल को देखने लगे.

पूरे विवाद को लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया

कुछ लोगों ने मोबाइल निकालकर इस पूरे हंगामे का वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया. काफी देर तक सिनेमा हॉल के अंदर हंगामा चलता रहा. जब इसकी खबर पुलिस को मिली तो पड़ाव थाना पुलिस भी सिनेमा हॉल के अंदर पहुंच गई और जैसे तैसे हंगामा को शांत कराया. खास बात यह है कि हंगामा के बाद किसी भी पक्ष ने थाने पहुंचकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन इस पूरे हंगामा का वीडियो ग्वालियर में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव की पुलिस का दिखा बर्बर चेहरा, दलित युवक को जानवरों की तरह पीटा, फिर ये हुआ..

    follow google newsfollow whatsapp