पत्नी को परफ्यूम लगाना पड़ा महंगा, बौखलाए पति ने मार दी गोली, हालत नाजुक

gwalior crime news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक महिला को परफ्यूम लगाना बहुत महंगा पड़ गया. महिला का पति इस बात से बहुत नाराज हुआ कि उसकी पत्नी ने परफ्यूम लगा लिया. इस बात से बौखलाए पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. पत्नी को गोली मारकर उसका पति फरार हो गया. इसके बाद […]

gwalior crime news gwalior news mp crime news mp news

gwalior crime news gwalior news mp crime news mp news

सर्वेश पुरोहित

22 Jul 2023 (अपडेटेड: 22 Jul 2023, 08:59 AM)

follow google news

gwalior crime news: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक महिला को परफ्यूम लगाना बहुत महंगा पड़ गया. महिला का पति इस बात से बहुत नाराज हुआ कि उसकी पत्नी ने परफ्यूम लगा लिया. इस बात से बौखलाए पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. पत्नी को गोली मारकर उसका पति फरार हो गया. इसके बाद परिजनों और पड़ोसियों ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Read more!

ग्वालियर में पत्नी ने परफ्यूम लगाकर घर से बाहर जाने की तैयारी क्या कि उसे देख पति बौखला गया और इस बौखलाहट के चलते उसने पत्नी को गोली मार दी और गोली मारकर फरार हो गया. सीने में गोली लगते ही पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल देख परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी पति अपराधी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है और एक साल पहले ही चोरी के मामले में जेल से छूटकर बाहर आया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल बिजौली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा की रहने वाली नीलम जाटव की शादी 8 साल पहले बामोर जनकपुर टेकरी निवासी महेंद्र जाटव के साथ हुई थी. महेंद्र जाटव चोरी चकारी करने का आदि था जिसे जेल हो गई थी. जेल हो जाने पर पत्नी अपने मायके में आकर रहने लगी. जब एक साल पहले 4 साल की सजा काटने के बाद वहां जेल से छूट कर आया तो पत्नी के साथ मायके में ही आरोपी रहने लगा था.

पहले हुई बहस, फिर मार दी गोली
जब पत्नी घर पर परफ्यूम लगाकर बाहर जाने की तैयारी कर रही थी कि तभी पति ने उससे पूछा कि इतना तैयार होकर वह कहां जा रही है. बस फिर क्या था इसी बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा तभी पति ने गुस्से में आकर कमर से कट्टा निकालकर सीने पर गोली मार दी. गोली लगते ही लहूलुहान होकर पत्नी जमीन पर गिर गई और पति उसे वहीं छोड़ फरार हो गया. इस घटना को देख वहां मौजूद घायल महिला का भाई दिनेश जाटव ने तत्काल परिजनों को बुलाकर घायल महिला को जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- अलीराजपुर: सोने के सिक्के चुराने के गंभीर आरोप में TI समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जाने पूरा मामला

    follow google newsfollow whatsapp