Lok Sabha Elections MP: सीधी में टेढ़ी है कांग्रेस की जीत की राह? बीजेपी प्रत्याशी राजेश मिश्रा के जीत के दावे में कितना दम?

सीधी लोकसभा में कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. भाजपा प्रत्याशी राजेश मिश्रा वोटिंग के बाद जबरदस्त जोश में नजर आए. उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि अपार जनसमर्थन मिल रहा है.

हरिओम सिंह

19 Apr 2024 (अपडेटेड: 19 Apr 2024, 11:55 AM)

follow google news

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Updates: सीधी लोकसभा में कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. यहां बीजेपी ने राजेश मिश्रा तो वहीं कांग्रेस ने कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा है. भाजपा प्रत्याशी राजेश मिश्रा वोटिंग के बाद जबरदस्त जोश में नजर आए. उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि अपार जनसमर्थन मिल रहा है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल भी जोश में नजर आए. 

Read more!

राजेश मिश्रा ने दावा करते हुए कहा कि अपार जन समर्थन मिल रहा है. मिश्रा ने कहा कि विकास का मु्द्दा प्रमुख है. उन्होंने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ते हैं और विकास ही मुद्दा है. टक्कर के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता ही भगवान है , भगवान की टक्कर किससे होगी. मोदी जी की गारंटी में विकास के सारे मुद्दे आ जाते हैं. 

कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल और उनकी पत्नी प्रीति पटेल ने सीधी जिले सिहावल विधानसभा क्षेत्र के गृह ग्राम सुपेला में मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान की अपील की. पटेल ने कहा कि अच्छे शिक्षा, स्वास्थ्य और चहुंमुखी विकास के लिए मतदान करने जरूर जाएं. 

आसान नहीं सीधी की राह

सीधी में कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. सीधी सीट पर बीजेपी को भितरघात का डर सता रहा है. सीधी जिले में बीजेपी के नेता अंदरखाने में एक दूसरे के साथ नजर नहीं आ रहे हैं. सीधी पेशाब कांड के बाद पूर्व विधायक केदारनाथ शुक्ला का राजनीतिक कैरियर खत्म हो गया, जिससे वे खिन्न नजर आ रहे हैं. वहीं सांसद रही रीति पाठक भी खास एक्टिव नजर नहीं आ रही हैं. कांग्रेस, बीजेपी के अंदर मची खींचतान का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी. 

ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live: CM मोहन यादव का मतदान को लेकर आ गया बड़ा बयान, जानें क्या बोले?

    follow google newsfollow whatsapp