दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, घर में घुसकर माता-पिता और बेटी की चाकू घोपकर की हत्या

Delhi triple Murder Case: पुलिस के मुताबिक, यह मामला बुधवार देर रात का है. मृतकों में 53 वर्षीय राजेश, 47 वर्षीय कोमल, और उनकी 23 वर्षीय बेटी कविता शामिल हैं. तीनों की चाकू से गोदकर हत्या की गई है.   

NewsTak

शुभम गुप्ता

• 10:09 AM • 04 Dec 2024

follow google news

Delhi Triple Murder Case: दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतकों में 53 वर्षीय राजेश, 47 वर्षीय कोमल, और उनकी 23 वर्षीय बेटी कविता शामिल हैं. तीनों की चाकू से गोदकर हत्या की गई है.   

Read more!

पुलिस के मुताबिक, यह मामला बुधवार देर रात का है. घर में मृतकों के साथ परिवार का बेटा भी रहता था, लेकिन घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था. बेटे ने पुलिस को बताया कि वह टहलने के लिए बाहर गया हुआ था और लौटकर आने पर यह दिल दहला देने वाला मंजर देखा.  

शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के दौरान घर में कोई तोड़फोड़ या लूटपाट के संकेत नहीं मिले हैं. ऐसे में हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश या किसी व्यक्तिगत दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस अभी मामले की गहराई से जांच कर रही है. 

इलाके में दहशत का माहौल  

घटना के बाद से नेब सराय इलाके में दहशत का माहौल है. पड़ोसियों के अनुसार, यह परिवार शांत स्वभाव का था और इलाके में किसी से कोई विवाद नहीं था.  

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बेटे समेत परिवार से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. वारदात के कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है. 

    follow google newsfollow whatsapp