'लड़कियों को मोबाइल गिफ्ट कर मिलने बुलाते, फिर...', ब्यावर में आया सनसनीखेज मामला

Rajasthan: राजस्थान के ब्यावर जिले से मोबाइल देकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ युवक नाबालिग लड़कियों को फोन देकर उन्हें अपने झांसे में लेते थे और फिर उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाते थे.

ajmer

प्रतीकात्मक तस्वीर

शरत कुमार

• 04:28 PM • 18 Feb 2025

follow google news

Rajasthan: राजस्थान के ब्यावर जिले से मोबाइल देकर रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ युवक नाबालिग लड़कियों को फोन देकर उन्हें अपने झांसे में लेते थे और फिर उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाते थे. ऐसे अलग-अलग घटनाक्रम सामने आने के बाद सर्वसमाज के लोगों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और नाबालिगों के साथ दुराचार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. पूरा घटनाक्रम बिजयनगर थाना इलाके का है.

Read more!

घटनाक्रम इतना बढ़ गया कि सर्वसमाज के हजारों लोग सड़कों पर निकल पड़े और थाने को घेराव कर दिया. परिस्थितियों को कंट्रोल करने के लिए मौके पर 4 थानों की पुलिस के साथ पुलिस के बड़े अधिकारियों को भी तैनात करना पड़ा. आक्रोशित भीड़ को देखकर मसूदा डीएसपी सज्जनसिंह ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. तब जाकर लोग कुछ शांत हुए.

मोबाइल लेकर स्कूली बच्चियों का यौन शोषण

स्थानीय लोगों और प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विशेष समुदाय के युवकों ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग बच्चियों को मोबाइल फोन देकर अपने झांसे में फंसाया और फिर उनका रेप किया और लगातार उनका यौन शोषण किया जा रहा है. इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है. लोक लाज की डर से कई नाबालिग और उनके परिवार पुलिस थाने नहीं पहुंचते. इसी वजह से आरोपियों के हौसले बुलंद हो रहे है.

3 अलग-अलग मामले दर्ज, 7 को पुलिस ने किया डिटेन

बिजयनगर थाना प्रभारी करणसिंह का कहना है कि 4-5 नाबालिग पुलिस के सामने आई है. बच्चियों और उनके पेरेंट्स की रिपोर्ट पर पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ युवकों ने पहले उन्हें मोबइल दिए और उसके बाद दबाव बनाकर उनका देह शोषण किया. रिपोर्ट पर पुलिस ने 3 अलग-अलग मामले दर्ज कर 7 आरोपियों डिटेन किया है. पुलिस गंभीरता से पूछताछ कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

विहिप ने दिया अल्टीमेटम

प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों लोग शामिल हुए. विहिप के धनराज कावड़िया का कहना है कि पुलिस ने हमें आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है. हमने पुलिस को शाम 6 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था. पुलिस के वापस वार्ता होने के बाद ही हम आंदोलन की तीव्रता पर विचार करेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp