देश में फिर करवट लेगा मौसम, गर्मी के एहसास के बीच बारिश देगी दस्तक, अलर्ट जारी

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. सुबह हल्का कोहरा रहेगा, लेकिन दिन में धूप निकल सकती है.

कोहरे का अलर्ट

कोहरे का अलर्ट

शुभम गुप्ता

• 09:04 AM • 20 Jan 2025

follow google news

Aaj Ka Mausam: देशभर में मौसम का अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है. सोमवार के मौसम की बात करें तो यूपी में मौसम साफ रहेगा, हल्की धूप निकलेगी, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण गलन बनी रहेगी. राजधानी दिल्ली में हल्का कोहरा रहेगा, दिन में धूप खिलने की संभावना है, और वायु गुणवत्ता संतोषजनक रहने का अनुमान है.

Read more!

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि बिहार और झारखंड में दिन साफ रहेगा और धूप निकलेगी, लेकिन ठंडी हवाएं गलन को बढ़ाएंगी. राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और कोहरा छाने की संभावना है. पंजाब और हरियाणा में ठंड और बारिश का असर दिखाई देगा. कश्मीर में बर्फबारी और तेज हवाओं से ठंड बढ़ेगी.  

दिल्ली का मौसम  

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. सुबह हल्का कोहरा रहेगा, लेकिन दिन में धूप निकल सकती है. शाम के समय बादल छाने की संभावना जताई गई है. 21 और 22 जनवरी को दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.  

इन राज्यों में बारिश का अनुमान

पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत के राज्यों में 21 जनवरी तक बारिश की संभावना है. दक्षिण भारत में तमिलनाडु और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है. तमिलनाडु में 20 जनवरी को बारिश हो सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है.  

पंजाब और हरियाणा में ठंड का असर  

पंजाब के अमृतसर, जालंधर, मोहाली, और भठिंडा जैसे इलाकों में तापमान में गिरावट होगी. पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, और हल्की बारिश हो सकती है. हरियाणा में फरीदाबाद और रोहतक जैसे इलाकों में बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण ठंड तेज हो सकती है.  

पहाड़ों में बर्फबारी का कहर  

कश्मीर में ठंड का कहर जारी है. सोमवार को हल्की बर्फबारी और तेज हवाएं गलन बढ़ाएंगी. तापमान शून्य डिग्री से नीचे रहेगा. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बर्फबारी और ठंड का असर रहेगा. घाटी में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी की संभावना है.  

देशभर में मौसम के इन बदलावों ने ठंड और बारिश के कारण लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित किया है.

    follow google newsfollow whatsapp