गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने बहुत कम समय में बहुत ज्यादा नाम कमा लिया न सिर्फ अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया बल्कि ओलंपिक में जैवलिन थ्रो यानी भाला फेंकने में गोल्ड मेडल जीत कर देश का मान-सम्मान बढ़ाया है.. इसके बाद भी नीरज ने खुद को हमेशा लो प्रोफाइल रखा.. सीक्रेट शादी, सीक्रेट दुलहनिया, नीरज चोपड़ा का स्टाइल एकदम अलग निकला. जहां सेलेब्रिटीज को धूमधाम शोर शराबे के साथ शादी करते देखा जाता है तो वहीं नीरज ने बिल्कुल इसका उल्टा किया. गुपचुप तरीके से शादी कर सीधा इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके ऐलान किया तो सब दग रह गए... हमेशा लो प्रोफाइल रहने वाले नीरज लेकिन इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं.. इस बार तारीफ नहीं उनकी खिंचाई हो रही है, जिसमें उनके परिवार को भी लपेटा जा रहा है.. उनकी मां के जिस बयान की खूब तारीफ हो रही थी.. आज उसी के लिए बुरा भला कहा जा रहा है... इतना सब हो रहा था तो भला गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा कब तक चुप बैठते.. जवाब ऐसा दिया कि सबकी बोलती बंद कर दी... क्या है पूरा मामला, क्यों नीरज की मां के बयान के लिए सोशल मीडिया पर हो रही उनकी खिंचाई, क्या है पाकिस्तान से कनेक्शन और शादी के बाद कितना दहेज नीरज ने पत्नी के परिवार से लिया.. बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT