क्या राहुल गांधी के सामने दोहरे होकर झुके उद्धव ठाकरे? वायरल तस्वीर का पूरा सच जानिए

उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में उद्धव ठाकरे राहुल गांधी के सामने झुककर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, दोनों की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई है.

राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है

राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है

शुभम गुप्ता

14 Aug 2024 (अपडेटेड: 14 Aug 2024, 03:58 PM)

follow google news

Rahul Gandhi-Uddhav Thackeray: शिवसेना उद्धव गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में उद्धव ठाकरे राहुल गांधी के सामने झुककर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में राहुल गांधी के हाथों में फूलों का एक गुलदस्ता भी दिखाई दे रहा है. दरअसल, दोनों की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई है.

Read more!

इस तस्वीर को जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के यूजर ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है. राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे की फोटो को लेकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लेकिन इस बीच एक ये भी सवाल उठता है कि क्या सच में उद्धव ठाकरे-राहुल गांधी के सामने दोहरे होकर झुक कर खड़े हैं? तो आइए जानते हैं इस वायरल तस्वीर की सच्चाई.

पोस्ट में क्या?

जितेंद्र प्रताप सिंह नाम के शख्स ने अपने एक्स हैंडल पर ये फोटो पोस्ट की है. तस्वीर के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि "कुर्सी का लालच, सत्ता का लालच इंसान से क्या-क्या करवा देता है. उद्धव ठाकरे राहुल गांधी से 15 साल बड़े हैं और बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि मैं कभी दिल्ली दरबार में नहीं झुक सकता और यह बात उन्होंने तब कही थी जब बाला साहब ठाकरे की वोट देने का अधिकार छीन लिया गया था तब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आप माफी मांग कर मामले को खत्म करेंगे, तो बालासाहेब ठाकरे ने कहा की  कांग्रेस के दिल्ली दरबार में हिजड़े झुकते हैं.

इस पोस्ट को आप यहां पर क्लिक कर के भी देख सकते हैं

 

क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई?

जब हमने इस वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए फैक्ट चैक किया तो पाया कि ये फोटो एडिटिड है. दो अलग-अलग फोटो को एडिट करके एक तस्वीर बनाई गई है. इनमें से एक फोटो जो असली है वो फोटो आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल हैंडल पर मिली, जो 8 अगस्त 2024 को 12.30 मिनट पर अपलोड की गई थी. असली तस्वीर में उद्धव ठाकरे दिल्ली के सीएम केजरीवाल के माता और पिता के सामने हाथ जोड़कर और झुककर खड़े हैं. दरअसल ये तस्वीर तब की है जब यूबीटी चीफ दिल्ली दौरे पर थे. 


वहीं दूसरी असली फोटो न्यूज एजेंसी एनआई की एक्स हैंडल पर मिली जो 7 अगस्त 2024 को शाम 6 बजे अपलोड की गई थी. असली फोटो में उद्धव ठाकरे-राहुल गांधी से मुलाकात करते हुए दिखाई दे रहे हैं और फूल का गुलदस्ता भेंट करते दिखाई दे रही है. फोटो में वे राहुल गांधी के आगे दोहरे होकर नहीं खड़े हैं. उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी की मुलाकात की तस्वीरें और भी अकाउंट्स से शेयर की गईं थी. यूबीटी चीफ की ये फोटो भी उस दौरान की है जब वे दिल्ली दौरे पर थे.

 

    follow google newsfollow whatsapp