कांग्रेस छोड़ने के बाद मालवीय ने डोटासरा पर किया बड़ा वार, बोले- 'कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पागल हैं', दे डाली ये बड़ी चुनौती!

Rajasthan Politics: महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कांग्रेस छोड़ने के बाद जबरदस्त भूचाल देखने को मिल रहा है और पुराने कांग्रेसियों की धड़कन तेज हो गई है.

NewsTak

Rajesh Soni

21 Feb 2024 (अपडेटेड: 21 Feb 2024, 09:35 PM)

follow google news

Rajasthan Politics: कांग्रेस के कद्दावर नेता और बागीदौरा से विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय बीजेपी का दामन थामने के बाद अपने गढ़ बांसवाड़ा में पहुंचे. वहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बातचीत हुई. इस दौरान मीडिया के सामने ही उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. बीजेपी के जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने भी मालवीया से चर्चा की. बता दें कि मालवीया के कांग्रेस छोड़ने के बाद जबरदस्त भूचाल देखने को मिल रहा है और पुराने कांग्रेसियों की धड़कन तेज हो गई है.

Read more!

चर्चाएं इसलिए भी तेज हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में उदयपुर में हुई अमित शाह की जनसभा में वागड़, एमपी और गुजरात में उनके प्रभाव का जिक्र किया था और वहां के कांग्रेसियों को बीजेपी जॉइन कराने की बात कही थी. जब मालवीय बांसवाड़ा पहुंचे तो उनके लिए बीजेपी ने पार्टी कार्यालय पर विशाल सभा का आयोजन किया. इस दौरान मालवीय ने कहा कि "अबकी बार लोकसभा सीट भारी मतों से जीतेंगे और फिर से मोदी सरकार बनाएंगे. आज पूरा बांसवाड़ा राममय और भगवा में दिख रहा है. बागीदौरा विधानसभा से भी कांग्रेस का किला ठह गया है."

गोविंद सिंह डोटासरा को बताया 'पागल'

मालवीय ने सभा समाप्त होने के बाद पार्टी के पुराने कार्यालय में प्रवेश किया. इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल उनके साथ मौजूद थे. पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष व मालवीय ने आमने-सामने बैठकर चर्चा की कि किस तरह से वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए. जब भाजपा के जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल ने गोविंद सिंह डोटासरा का जिक्र किया तो महेंद्र सिंह मालवीय बोले कि वह तो पागल है.

"CM को दूंगा आमंत्रण, कई कांग्रेसी जॉइन करेंगे पार्टी"

कांग्रेस के कई स्थानीय विधायकों के मालवीय पर आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने अगर उन्हें हराने की कोशिश की थी तो वह जीत कैसे गए? साथ ही उन्होंने कहा कि बागीदौरा कांग्रेस मुक्त तो हो गया, लेकिन अब बांसवाड़ा भी कांग्रेस मुक्त होगा. पूरा पंचायती राज विभाग और राजनीतिक लोग मेरे साथ हैं. वह भी भाजपा का दामन थाम लेंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री को निमंत्रण दूंगा और बड़ा समारोह का आयोजन करेंगे. कई प्रधान-सरपंच भी भाजपा का दामन थाम लेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp