CBSE 12th Result: सीकर के अभय और अपूर्वा की 12th की मार्कशीट आ गई सामने, देखकर चौंक जाएंगे आप

सीकर के अभय और अपूर्वा की 12th बोर्ड रिजल्ट की मार्कशीट (CBSE 12th topper marksheet) देखकर हर कोई दंग रह जाएगा.

NewsTak

न्यूज तक

• 06:10 PM • 18 May 2024

follow google news

CBSE Board 12th result 2024: सीबीएसई 12वीं के नतीजों में ऐसे कई छात्र-छात्राओं की चर्चा हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया है. इस बीच सीकर की अपूर्वा (apoorva karwa CBSE 12th marksheet) और अभय की मार्कशीट भी तेजी से वायरल हो रही है. इन दोनों ने सीबीएसई 12वीं (CBSE 12th Result 2024 Declared) में अपनी मेहनत से शानदार अंक अर्जित किए हैं. इनकी मार्कशीट देखकर हर कोई हैरान है.

Read more!

अभय शर्मा ने 3 विषयों में फुल मार्क्स पाने के साथ बाकी 2 विषयों में 100 में से 95 प्लस नंबर हासिल किए हैं. इस तरह अभय शर्मा ने कुल 99.40 फीसदी अंक हासिल कर अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है. अभय प्रिंस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन के छात्र हैं. इसी संस्थान की छात्रा अपूर्वा ने  99.40 फीसदी अंक हासिल किए है. अपूर्वा ने 5 विषयों में से 2 में पूरे के पूरे अंक प्राप्त किए हैं. वहीं बाकी 3 विषयों में अपूर्वा को 95 प्लस नंबर मिले हैं.

ये है अभय की मार्कशीट (CBSE Rajasthan Topper marksheet)

इंग्लिश- 95
हिस्ट्री- 100
पॉलिटिकल साइंस- 100
ज्योग्रॉफी- 98
हिंद, म्यूजिक वोकल- 100
पेंटिंग- 100

अपूर्वा ने इन विषयों में हासिल किए 100 में से 100 अंक

अपूर्वा करवा ने इकोनॉमिक्स में 100, हिंद म्यूजिक वोकल में 100 और पेंटिंग में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. अपूर्वा ने इस खुशी को जाहिर करते हुए राजस्थान तक को बताया कि उसने कॉमर्स सब्जेक्ट चुना था जिसका मोटिव यही था कि वो आगे सीए की तैयारी करेगी. अपूर्वा ने कहा कि हॉस्टल में रहते हुए भी उसने कभी खुद पर किसी तरह का प्रेशर नहीं लिया बल्कि फ्री माइंड होकर अच्छे से स्टडी की. अपनी पढ़ाई की कन्टीन्यूटी को बनाए रखी जिसका परिणाम सबके सामने है. 

    follow google newsfollow whatsapp