गहलोत के गढ़ जोधपुर में सीएम बोले- "जिन्होंने भ्रष्टाचार की अति की थी, उनका भी इंतजाम करेंगे" 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत आज जोधपुर में सीएम भजनलाल शर्मा ने अभियान कार्यशाला को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वह रेल से जोधपुर पहुंचे.

NewsTak

अशोक शर्मा

25 Aug 2024 (अपडेटेड: 25 Aug 2024, 06:32 PM)

follow google news

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के तहत आज जोधपुर में सीएम भजनलाल शर्मा ने अभियान कार्यशाला को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वह रेल से जोधपुर पहुंचे. जयपुर से जोधपुर के बीच कई रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री का कई जगह स्वागत किया गया. जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. रेलवे स्टेशन से वे सीधे डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी सीएम से बात की.

Read more!

इसी दौरान जोधपुर में सूरसागर सीट से विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि सड़कों के हालात हैं, वो बताते हैं कि विकास के नाम पर विनाश हुआ है. यहां भ्रष्टाचार का नंगा नाच हुआ था. इसकी एसआईटी बनाकर जांच करवाई जाए. 

पार्टी की विधायक की इस शिकायत के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि विधायक देवेंद्र जोशी ने जोधपुर के लिए स्पेशल पैकेज मांगा है, हम स्पेशल पैकेज भी देंगे. लेकिन यहां पर जो कुछ भी हुआ है, उसकी जांच भी करवाई जाएगी. ऐसे लोग जिन्होंने भ्रष्टाचार की अति की थी, उनका भी इंतजाम करेंगे. 

गहलोत पर कुछ इस अंदाज में कसा तंज!

सीएम ने कहा की सदस्यता अभियान हमें पूरे दमखम से चलना है, हमारा लक्ष्य एक करोड़ का निर्धारित हुआ था. लेकिन हमने इसे सवा करोड़ किया है. सभी कार्यकर्ताओं को इसमें जुटना है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ इशारा करते हुए कहा "हमारे बजट की बात हो रही है, जब हमने इस पर काम शुरू किया तो लगा कि जोधपुर क्षेत्र से सीएम लगातार रहे हैं. ऐसे में यहां तो कोई परेशानियां नहीं होगी. लेकिन जब जनप्रतिनिधियों के सुझाव आए तो ताज्जुब हुआ कि शहर और गांव सभी जगह पर समस्याएं व्याप्त है. हमने तय किया कि गांव या मोहल्ले के किसी व्यक्ति की छोटी समस्या उसके लिए बहुत बड़ी होती. हमें उसका निराकरण करना है." इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के साथ समझोता कर देश को तोड़ने वालों का फिर साथ दिया है. यह सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. 

    follow google newsfollow whatsapp