जोधपुरः Amazon की आईडी कर ली हैक, फिर विदेश में रह रहे लोगों से की ठगी, ऐसे दिया साजिश को अंजाम

Fraud With Foreigner: जोधपुर पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. शास्त्री नगर पुलिस ने विदेशी लोगों से ठगी के आरोप में साइबर पार्क स्थित कॉल सेंटर से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मुख्य सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. थाना […]

NewsTak

अशोक शर्मा

• 12:39 PM • 01 Jul 2023

follow google news

Fraud With Foreigner: जोधपुर पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. शास्त्री नगर पुलिस ने विदेशी लोगों से ठगी के आरोप में साइबर पार्क स्थित कॉल सेंटर से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मुख्य सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. थाना अधिकारी जोगेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की शाम जानकारी मिली कि साइबर पार्क में मनोहर बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर एक कॉल सेंटर चल रहा है, जिस पर छापा मारकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Read more!

पड़ताल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसमें ये शातिर बदमाश लोग विदेश में कॉल कर ऑनलाइन आर्डर के कैंसिल या रिफंड करने की बात कहकर ग्राहकों को गुमराह करते थे. साथ ही इसके एवज में उनसे गिफ्ट मनी के रूप में पैसे भी लेते थे. इस गिरोह का मुख्य सरगना अहमदाबाद में रहने वाला पार्थ भट्ट है. इन विदेशी पैसों को भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करता था.

थाना अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना कॉल सेंटर पर हर रोज रात 11:30 बजे से 2 बजे के बीच में आता था. यह कॉल सेंटर पिछले 3 साल से चल रहा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 4 नागालैंड, 2 अहमदाबाद, 1 नैनीताल और 1 मुंबई का रहने वाला है. इन सभी आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच सरदारपुरा थाना अधिकारी सोमकरण चारण को सौंपी गई है.

कनाडा-अमेरिका के लोगों का चुराया डाटा
इस पूरी साजिश को बहुत चालाकी से अंजाम दिया गया. बदमाशों ने पहले एनीडेस्क ऐप के जरिए लोगों के डाटा को हैक किया. डाटा के आधार पर अमेजॉन के ऑर्डर की डिटेल से वॉइस मैसेज भेजते थे. इसके बाद खुद को अमेजॉन का प्रतिनिधि बताकर बात करते थे. वहीं, कनाडा और अमेरिका के लोगों के आर्डर का डाटा उनके पास होने से विदेशी उनकी बातों में आ जाते थे. ज्यादातर लोगों को ठग ऑर्डर कैंसिल करने का कहकर ऑनलाइन पेमेंट करवा लेते थे. जिसे डिलीवरी के समय रिफंड करने का आश्वासन देते थे.

    follow google newsfollow whatsapp