Rajasthan 10th Board Results 2024: खत्म हुआ 10वीं बोर्ड के विद्यार्थियों का इंतजार, कल जारी होगा रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के 10वीं के विद्यार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा. आरबीएसई ने 10वीं बोर्ड रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी. 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 29 मई बुधवार को घोषित होगा.

NewsTak

राजस्थान तक

28 May 2024 (अपडेटेड: 28 May 2024, 06:40 PM)

follow google news

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के 10वीं के विद्यार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा. आरबीएसई ने 10वीं बोर्ड रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी. 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 29 मई बुधवार को घोषित होगा. बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा परिणाम जारी करेंगे. बोर्ड सेक्रेटरी कैलाश चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम 5 बजे बोर्ड रिजल्ट जारी होगा. इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि इस बार 10 लाख से ज्यादा बोर्ड परीक्षार्थी रजिस्टर्ड है. 

Read more!

इस बार  7 मार्च से 30 मार्च तक हुए 10वीं बोर्ड एग्जाम के लिए कुल 10 लाख 62 हजार 341 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे. जिसके बाद परीक्षा परिणाम का यह समय काफी लंबा हो चुका है.

 

 

लेकिन अब परीक्षा समाप्ति के 60 दिन बाद रिजल्ट जारी होगा. बता दें कि 20 मई को राजस्थान बोर्ड ने एक साथ 12वीं साइंस, कॉमर्स व आट्‌र्स का रिजल्ट घोषित किया था. इस बार तीनों संकाय में रिजल्ट में काफी सुधार रहा और पिछले साल के मुकाबले बोर्ड परीक्षार्थियों का प्रदर्शन बेहतर था.

    follow google newsfollow whatsapp