लाइव

Rajasthan Live News: नतीजों से पहले रविंद्र भाटी की सीट पर बड़ी भविष्यवाणी, जानें कौन जीतेगा बाड़मेर-जैसलमेर?

Rajasthan Live News: राजस्थान की सबसे हॉट बाड़मेर लोकसभा सीट (barmer-jaisalmer loksabha seat) पर बड़ा उलटफेर हो सकता है. एग्जिट पोल (exit poll 2024) के दावों ने एक बार फिर सबको हैरत में डाल दिया. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो बाड़मेर में र​विंद्र सिंह भाटी के पक्ष में कूल हवा बह रही है. एग्जिट पोल के दावे को रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra singh bhati) ने देव तुल्य जनता की जीत बताया है.

तस्वीर: रविंद्र भाटी के  सोशल मीडिया X से.

तस्वीर: रविंद्र भाटी के सोशल मीडिया X से.

राजस्थान तक

02 Jun 2024 (अपडेटेड: 02 Jun 2024, 08:59 PM)

follow google news

Rajasthan Live News: राजस्थान की सबसे हॉट बाड़मेर लोकसभा सीट (barmer-jaisalmer seat) पर बड़ा उलटफेर हो सकता है. एग्जिट पोल (exit poll 2024) के दावों ने एक बार फिर सबको हैरत में डाल दिया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो बाड़मेर में र​विंद्र सिंह भाटी के पक्ष में कूल हवा बह रही है. एग्जिट पोल के दावे को रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra singh bhati) ने देव तुल्य जनता की जीत बताया है.

Read more!

आज 02 जून, रविवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...
 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:59 PM • 02 Jun 2024

    axis My India exit poll for rajasthan: राजस्थान में कौन कहां जीत रहा, देखें 25 सीटों की फुल लिस्ट

    राजस्थान (rajasthan exit poll 2024) की 25 सीटों पर कई सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल तो आ गए पर सीटवार एग्जिट का रिजल्ट india today axis my india ने जारी कर दिए हैं. इसमें 2 सीट गंगानगर (SC) और दौसा (SC) में कांग्रेस को भारी बताया गया है. वहीं 12 सीटों पर बीजेपी बाजी मारती हुई दिख रही है. 11  सीटों पर क्लोज फाइट है जिसमें 5 सीटों पर बीजेपी, 4 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर कांग्रेस समर्थित भारतीय आदिवासी पार्टी को लीड लेते हुए बताया जा रहा है. एक सीट पर निर्दलीय को लीड लेते हुए बताया गया है. 

  • 07:41 PM • 02 Jun 2024

    Alwar : मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया सुहाग, शादी के 17 दिन बाद युवक की पीट-पीट कर हत्या

    अलवर (alwar crime news) के रेणी क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक धर्मेंद्र की 17 दिन पहले ही शादी (marriage in alwar) हुई थी. उसके पड़ोस में रहने वाले धर्मेंद्र के ताऊ इस शादी से खुश नहीं थे. वो धर्मेंद्र के ससुराल पहुंचे और उन लोगों से धर्मेंद्र की शिकायत की. ससुराल के लोगों ने इसकी जानकारी धर्मेंद्र व उसके परिजनों को दी. ऐसे में धर्मेंद्र व उसके परिजनों ने जब इस संबंध में अपने ताऊ व उनके परिवार से उस संबंध में पूछा तो ताऊ का परिवार नाराज हो गया और उन्होंने कुल्हाड़ी से धर्मेंद्र व उसके परिवार पर हमला बोल दिया. 

  • 07:02 PM • 02 Jun 2024

    Exit Poll 2024 पर प्रशांत किशोर का पहला रिएक्शन, बोले- अपना कीमती वक्त...

    लोकसभा की कुल 543 सीटों समेत राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को लेकर एग्जिट पोल (Exit Polls 2024) के नतीजे आ चुके हैं. इसी बीच राजनीति विश्लेषक प्रशांक किशोर ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा- 'अगली बार चुनाव और राजनीति की बात हो तो अपना क़ीमती वक़्त ख़ाली बैठे फ़र्ज़ी पत्रकार, बड़बोले नेताओं और Social Media के स्वयंभू विशेषज्ञों की फ़िज़ूल की बातों और विश्लेषण पर बर्बाद मत करिए।'

  • 06:17 PM • 02 Jun 2024

    India TV CNX Exit Poll: राजस्थान की 25 सीटों पर किसकी होगी जीत? एग्जिट पोल के आंकड़ों में बीजेपी को नुकसान

    लोकसभा चुनाव 2024 में सभी सात चरणों का मतदान हो चुका है और अब सभी को 4 जून के नतीजों का इंतजार है. लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल (exit poll 2024) के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है. राजस्थान को लेकर भी एग्जिट पोल के आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं. इसमें बीजेपी को तगड़ा झटका लगने और कांग्रेस के लिए राहत की खबर है. इंडिया टीवी CNX के एग्जिट पोल में भी राजस्थान में बीजेपी (BJP) को नुकसान होता हुआ दिखाया गया है. इंडिया टीवी CNX के एग्जिट पोल की मानें तो राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से बीजेपी को 21 से 23 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस 2-4 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.

  • 04:50 PM • 02 Jun 2024

    Rajasthan Exit Poll Results 2024 : राजस्थान की 25 में से इतनी सीटों पर BJP को मिल रहा झटका

    rajasthan exit polls 2024: लोकसभा चुनाव के 7वें यानी आखिरी चरण का मतदान (Lok Sabha Elections 2024 Phase 7 Voting) होने के बाद अब सभी के मन में एक ही सवाल है. कौन जीत रहा? लोगों के इन सवालों का सही जवाब तो 4 जून को ही मिलेगा. हालांकि इससे पहले आज यानी 1 जून को एग्जिट पोल के नतीजे (exit poll results 2024) आ गए हैं. सभी एग्जिट पोल के नतीजों पर गौर करें तो बीजेपी को इस बार 18-20 सीटों के आसपास मिलने जा रहा है. वहीं कांग्रेस को 3-4 और इंडिया गठबंधन को 1 सीट मिल सकती है. 1 सीट अन्य के खाते में जा सकती है. 

  • 03:40 PM • 02 Jun 2024

    राजस्थान की हॉट सीट पर बड़ा उलटफेर? Exit Poll के बाद क्या बोले रविंद्र सिंह भाटी?

    Ravindra Singh Bhati : राजस्थान की सबसे हॉट बाड़मेर लोकसभा सीट (barmer-jaisalmer seat) पर बड़ा उलटफेर हो सकता है. एग्जिट पोल (exit poll 2024) के दावों ने एक बार फिर सबको हैरत में डाल दिया है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो बाड़मेर में र​विंद्र सिंह भाटी के पक्ष में कूल हवा बह रही है. एग्जिट पोल के दावे को रविंद्र सिंह भाटी ने देव तुल्य जनता की जीत बताया है.

  • 02:43 PM • 02 Jun 2024

    Chanakya Exit Poll 2024: वो सर्वे जो राजस्थान में बीजेपी को दे रहा 25 सीटें!

    BJP Winning 25 Seats in Rajasthan Exit Poll 2024: राजस्थान में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को दो चरणों में लोकसभा चुनाव (loksabha election results) के लिए मतदान हुआ. अब 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. इससे पहले 1 जून को एग्जिट पोल (exit poll for rajasthan) के नतीजे जारी हुए. कई एग्जिट पोल में देशभर में एनडीए के लिए बहुमत का दावा किया जा रहा है. वहीं, राजस्थान की 25 सीटों को लेकर भी इन पोल्स में चौंकाने वाले दावे किए गए हैं.  चाणक्य एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी सभी 25 सीटों पर भी जीत दर्ज कर सकती है. वहीं कांग्रेस पिछले दो लोकसभा चुनावों की तरह जीरो सीट पर ही सिमट सकती है. चाणक्य के सर्वे में बीजेपी को 19-25, कांग्रेस के लिए 00-04 और अन्य को 00-02 सीटें दी गई हैं.   

  • 12:43 PM • 02 Jun 2024

    Rajasthan Exit Polls: 10 साल बाद राजस्थान में 'कांग्रेस' की बल्ले-बल्ले, Exit Poll देखकर 'BJP' का सपना टूटा!

    Rajasthan Exit Polls: राजस्थान सहित देशभर में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में 1 जून को शाम 6:30 जारी हुए एग्जिट पोल देखकर कांग्रेस की बल्ले-बल्ले और बीजेपी का सपना टूटता नजर आ रहा है. इन एग्जिट पोल में कांग्रेस का खाता खुलता दिख रहा है. पूरी खबर पढ़ें

  • 11:39 AM • 02 Jun 2024

    EXIT POLLS 2024: गहलोत ने EXIT POLLS पर दिया बड़ा बयान

    EXIT POLLS 2024: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल शाम आए एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल परसों की पब्लिक रैली में किया था उसी का असर आज एग्जिट पोल्स में दिख रहा है और चैनल उसी डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं, जनहित इसी में है कि एग्जिट पोल्स का हाल 2004 की तरह हो."

  • 11:27 AM • 02 Jun 2024

    Rajasthan Live News: राजस्थान में बीजेपी की नींदें क्यों उड़ी?

    Rajasthan Live News: देश में मतदान पूरा होने के बाद 1 जून की शाम को एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए गए. पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को 19 से 21 सीटें और कांग्रेस को 2 से 5 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. राजस्थान में India Today-Axis My India' ने बीजेपी को 16 से 19 और कांग्रेस 5 से 7 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं अन्य के खाते में 1 से 2 सीटें मिल रही है. 

follow google newsfollow whatsapp