Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम में होगा बदलाव, IMD ने जारी की बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्द मौसम का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं ने आम लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है. लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.

यूपी के 31 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट

यूपी के 31 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट

News Tak Desk

• 05:14 PM • 21 Dec 2024

follow google news

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्द मौसम का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं ने आम लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है. लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, दिसंबर के आखिरी सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है.  

Read more!

सीजन की पहली मावठ की संभावना  

राजस्थान में इस सीजन की पहली मावठ अगले सप्ताह हो सकती है. जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 25 दिसंबर के आसपास एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से तीन दिनों तक बारिश होने की भविष्यवाणी की है. इस सिस्टम का सबसे अधिक प्रभाव कोटा, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में देखने को मिल सकता है. इन क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.  

मौसम विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23-24 दिसंबर को राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं  हल्की बारिश होने व आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. एक और पश्चिमी विक्षोभ 26-27 दिसंबर के दौरान राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. 

आगामी 48 घंटो में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने तथा शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज होने की संभावना है. 22-23 दिसंबर से पूर्वी हवाओं के प्रभाव से पुनः न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
 

    follow google newsfollow whatsapp