Rajasthan weather update: जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर में अगले दो दिन में गर्मी करेगी बेहाल

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी की संभावना है.

NewsTak

राजस्थान तक

• 04:08 PM • 26 Mar 2024

follow google news

राजस्थान (rajasthan news) में होली के बाद मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. तीखी धूप ने आसमान से अब आग बरसाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) के जयपुर केंद्र के मुताबिक  दक्षिण-पश्चिमी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान औसत से 2-3 डिग्री ऊपर दर्ज दर्ज किया जा रहा है. 

Read more!

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 48 घंटो में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी की संभावना है. 27-28 मार्च को जोधपुर (jodhpur weather) संभाग (बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही) में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री से ऊपर पहुंचने की संभावना है. ये औसत से 3-4 ज्यादा है. 

29-30 मार्च को इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, अनूपगढ़, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों के अलावा शेखावाटी क्षेत्र में मौसम करवट लेगा. 29-30 मार्च को इन जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

फलोदी में सबसे गर्म रात

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में फलोदी में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया. ये राजस्थान के दूसरे जिलों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. यानी सबसे गर्म राम फलोदी में रही. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री माउंट आबू में दर्ज किया गया. यानी सबसे ठंडी रात माउंट आबू में रही. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक दिन का तापमान भी फलोदी में रहा. यहां अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम अधिकत तापमान माउंट आबू का रहा. यहां अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया.

    follow google newsfollow whatsapp